पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535585
समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रधान पाठक पदोन्नति जारी जारी करने को लेकर दिनांक :- 21-11-2024 को ज़िला में धरना प्रदर्शन करेंगे।
पखांजूर- सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा जिला स्तर पर सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति में हेतु विगत दो माह से 7 व 8 अक्टूबर और द्वितीय काउंसलिंग 27 व 28 अक्टूबर को ज़िला स्तर पर दो - दो बार काउंसलिंग कराने के उपरांत भी ज़िला प्रशासन कांकेर द्वारा पदोन्नति सूची आदेश जारी नहीं होने के लेट लतीफी से सहायक शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जिस संबंध में समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, लोकेश उइके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा को 21नवंबर को पदोन्नति
आदेश सूची जारी करने हेतु संघ के ज़िला स्तर के आवाह्न पर विकास खण्ड के सभी शिक्षक संवर्ग अवकाश पर में रहने की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.के.शील कोयलीबेड़ा को दी गया। जबकि 27व 28 अक्टूबर को शासन प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार ही काउंसिलिंग कराया गया है फिर भी सहायक शिक्षको के दिव्यांग, महिला एवं दुरुस्त अंचल पर कार्यरत शिक्षको को ज़िला प्रशासन द्वारा पदोन्नति सूची जारी करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक तथा आर्थिक परेशान किया जा रहा है। जो एक पदोन्नति सूची जारी न कर पाना सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग कार्यरत अधिकारी मनमानी कर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जानबूकर परेशान कर रहे हैं। एक आदेश जारी करने के लिए ज़िला स्तर पर सभी ब्लॉक के शिक्षक संवर्ग बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल रहेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाब देही ज़िला शासन प्रशासन की होगी।
उक्ता की जानकारी का अवगत करते हुए ज्ञापन सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, रेनू चौधरी, महेश सर्प, अशोक उर्वशा, विद्या पोटाई, गायत्री भक्त, रीना ताराम, धर्मेन्द्र भोई, पोखन साहू, हरिराम पटेल, लालमन पटेल आदि अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.