Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 20, 2024

पखांजूर : फर्जी तरीके से धान खरीदी केंद्र प्रभारी नियुक्ति करने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर कांकेर को किया लिखित शिकायत।

 पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584


पखांजूर : फर्जी तरीके से धान खरीदी केंद्र प्रभारी नियुक्ति करने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर कांकेर को किया लिखित शिकायत।




बता दे कि आदिम जाति सेवा सहकारी संघ मर्या. बड़ेकापसी के द्वारा उपार्जन वर्ष 2024-25 बड़ेकापसी धान खरीदी केन्द्र में पिंकू दत्ता पिता-स्व.अरुण दत्ता ग्राम छोटेकापसी निवासी को संग्रहण प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।



ज्ञात हो कि कार्यालय उपायुक्त सहकारीता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ कांकेर एवं कलेक्टर कांकेर के द्वारा अनुमोदित आदेश दिनांक-20/08/2024 एवं आदिम जाती सेवा सहकारी समिति मर्या. बड़ेकापसी के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा दिये गये आदेश र्निदेश योग्यताए :- कंडिका 02 में स्पष्ट रुप से चयन समिति को निर्देश दिये गये हैं कि आवेदक की आयु सीमा दिनांक-30/11/2024 तक 21 वर्ष पूर्ण कर ली हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो परंतु बड़ेकापसी फड़ प्रभारी  पिंकू दत्ता के जन्म तिथि 28/06/1978 के अनुसार दिनांक-30/11/2024 को 46 वर्ष 05 माह 02 दिन पूर्ण हो चुका हैं, चयन समिति के द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाऐ कांकेर के निर्देशो का पालन नही करते हुवे फड़ प्रभारी से मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से अपात्र पिंकू दत्ता को पात्रता की श्रेणी में बड़ेकापसी धान संग्रहण खरीदी प्रभारी के रुप में नियुक्त किया गया है,

उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाऐ कांकेर के फड़ प्रभारी चयन नियम एवं शर्ते कंडिका 08 में यदि किसी आवेदको के नाम से समिति में किसी प्रकार की बकाया राशि शेष हैं तो उनके आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा।

बता दे कि की पिछले वर्ष 2023-24 इसी बड़ेकापसी धान संग्रहण केन्द्र में पिंकू दत्ता सहायक संग्रहण प्रभारी एवं मुकुन्द राय संग्रहण प्रभारी बड़ेकापसी पद पर नियुक्त थे जिनके द्वारा धान खरीदी केन्द्र में लगभग 600 क्विींटल धान की कमी आई जिसकी राशि लगभग 18.60 लाख रुपये हैं महोदय पिंकु दता एवं मुकुन्द राय के द्वारा वर्ष 2023-24 में धान सुक्ती के नाम से प्रति क्विींटल में ढाई किलो अतिरिक्त धान किशानो से लिया हैं। इसके बाद भी 600 क्विींटल धान कमी आई है, खरीदी केन्द्र प्रभारी द्वारा लगभग 18.60 लाख रुपये जमा करना शेष हैं जो प्रकरण जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रभारी प्रबंधक मुकुंद राय के विरुध चल रहां हैं, जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं हुआ हैं।

बड़ेकापसी फड़ प्रभारी नियुक्ति में प्रभारी प्रबंधक बड़ेकापसी मुकुन्द राय, प्राधिकृत अधिकारी वानखंड़े एवं प्रभारी उपायुक्त / उप पंजीयक  आत्माराम नेताम के द्वारा मिली भगत कर आवेदक से मोटी रकम लेकर अपात्र आवेदक को अपने द्वारा जारी नियम एवं शर्तों को दरकिनार कर  पिंकू दत्ता को धान खरीदी संग्रहण प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया हैं। जिस पर क्षेत्र वासीयो ने  कलेक्टर कार्यालय कांकेर में उपस्थित होकर पिंकू दत्ता के द्वारा आवेदन पत्र में समलित दस्तावेजो की निष्पक्ष जांच की जावे और दोशियो पर कानूनी कार्यवाही करते हुवे नियुक्ति आदेश को निरस्त करने हेतु बाबला मैत्र, स्वतंत्र  नामदेव, अनुकूल मंडल, प्रदीप मांझी, दीपक दास, नृपेन सरकार, संजय साहा के द्वारा ज्ञापन सोपा गया है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad