Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 24, 2024

बेमेतरा में नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया ....उप मुख्य मंत्री साव

 बेमेतरा में नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया ....उप मुख्य मंत्री  साव 




रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा-:जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री  अरुण साव ने बेमेतरा में श्री राम एकेडमी के नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। 




इस पहल का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जो आर्थिक कारणों से महंगी कोचिंग कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते।

  उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित किया ।उद्घाटन समारोह में बोलते हुए अरुण साव ने कहा, “श्री राम एकेडमी के माध्यम से बेमेतरा में इतिहास रचने का कार्य होगा। 


यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों के सपनों को पंख देने में सहायक सिद्ध होगा। हमारा लक्ष्य युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें।” उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।


 उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि सरकार युवाओं के उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है।


विधायक दीपेश साहू का विशेष प्रयास इस कोचिंग सेंटर की स्थापना बेमेतरा के विधायक  दीपेश साहू के प्रयासों से की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसी कोचिंग की कोशिश हुई थी, लेकिन शुल्क लगने के कारण यह कई विद्यार्थियों की पहुंच से बाहर थी। उन्होंने बताया कि अब यह सेंटर पूरी तरह नि:शुल्क है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।


 विधायक ने यह भी जानकारी दी कि बेमेतरा को 6 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल लाइब्रेरी का तोहफा भी मिला है, जिसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा। उन्होंने कोचिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।


कलेक्टर ने दी छात्रों को प्रेरणा

जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह समय जीवन का सबसे सुनहरा दौर है। बिना किसी चिंता के केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। श्री राम एकेडमी के माध्यम से छात्रों को वह मार्गदर्शन मिलेगा, जो उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगा।”


समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में साजा विधायक  ईश्वर साहू, बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित नगर पालिका के कई पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के मुख्य अधिकारी कमल ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


उम्मीद और भविष्य

श्री राम एकेडमी के शुभारंभ से बेमेतरा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नए आयाम स्थापित होंगे। यह सेंटर उन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा, जो अपने सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad