विश्व हिंदू परिषद का मान वंदन यात्रा 1 दिसंबर,दिन रविवार को संपन्न हुआ,
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ, दीप प्रज्जवलन के पश्चात दुर्गा वाहिनी के प्रांत सह सयोजिका के द्वारा उद्बोधन किया गया ,उसके पश्चात प्रांत उपाध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात पथ संचलन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, पथ संचालन पूरे बसना में महारानी दुर्गावती की झांकी के साथ में हुआ, मंडी प्रांगण में स्वल्पाहार के पश्चात जिला अध्यक्ष जी ने आभार व्यक्ति की और कार्यक्रम की समाप्ति हुई, पथ संचलन में पूरे बसना नगर में दुर्गा वाहिनी के बहनों का पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ, मान वंदन यात्रा का यह कार्यक्रम महारानी दुर्गावती के 500वि जयंती के उपलक्ष में हुआ, मान वंदन यात्रा में महारानी दुर्गावती की झांकी रथ के साथ में निकाल गया, शहीद वीर नारायण चौक में दुर्गा वाहिनी के बहनों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया, पथ संचलन कार्यक्रम में बसना प्रखंड व सरायपाली प्रखंड से लगभग 400 दुर्गा वाहिनी के बहनों ने भाग लिया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री राम जानकी मंदिर समिति , विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल जी, विधायिका श्रीमती चतुरी नंद जी ,विश्व हिंदू परिषद के बसना प्रखंड, सरायपाली प्रखंड, सरस्वती शिशु मंदिर बसना , गड़ फुलझर,बड़े ढाबा, सरायपाली, के समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया, साथी ही सरस्वती शिशु मंदिर बसना एवं संदीप अग्रवाल जी, राधेश्याम नाग जी , डॉक्टर सोमनाथ पांडे जी के द्वारा दुर्गा वाहिनी के बहनों को लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई, पथ संचलन के लिए घोष का अभ्यास सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक रामचंद्र अग्रवाल जी एवं दीदी भानुमति साव जी के मार्गदर्शन में दुर्गा वाहिनी के बहनों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद के जिले में निवासरत,प्रांत ,विभाग ,जिला ,प्रखंड खंड ,एवं ग्राम समिति के सदस्यों ने मिलकर सफल किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.