रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सेवानिवृत होने पर सुनील नायक का सम्मान
खरोरा-----सम्माननीय सुनील नायक जी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रायपुर, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायपुर,अपनी अर्धवार्षिकी पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए, आप अपनी सेवाएं सत्रांत तक देते रहेंगे । उनकी कृतित्व व्यक्तित्व शिक्षा के प्रति योगदान राष्ट्रहित, शिक्षाहित, समाजहित, छात्रहित हमेशा स्मरणीय रहेगा। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांत एवं जिला की पदाधिकारी ने प्रांतीय कार्यालय रायपुर में सम्मान आयोजन किया। अपने 38 वर्ष की सेवा में शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धि हासिल किया, जिसके फलस्वरूप उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया गया।विद्यार्थी ,समाज,शिक्षक को व आपका मार्गदर्शन मिलता रहा । आपने अपनी सेवा शिक्षा सुश्रुषा ने शिक्षा विभाग को गौरवान्वित किया।*
* *सम्मान के अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर, ओंकार ठाकुर ,गया राम राजवाड़े,यशवंत वर्मा,टिकेश ठाकुर,टेकराम सेन,डॉ अशोक गुप्ता,रामनारायण मिश्रा,निर्मल शार्दूल,अवध वर्मा, डॉ रविंद्र चौहान,उमेश भारती गोस्वामी,ओंकार वर्मा,मोहित वर्मा, गोविंद सोनी,मनीष देवांगन, नंदू राम निषाद,अरुण देवांगन,जगन्नाथ वर्मा,बलराम यदु,कुंजन कुर्रे,भूखन चंद्राकर,नरेंद्र मेश्राम,भुनेश्वर देवांगन,ज्ञानेश्वर वर्मा,बृजराज,नीलकंठ वर्मा,विजय चंद्राकर,सुखदेव साहू,देवेंद्र ठाकुर,वंदना शर्मा, बृजेश कुमार, खूबचंद कश्यप,एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के समस्त जिला अध्यक्ष ने उनके जीवन की दूसरी पाली समाज सेवा,शिक्षा सेवा में पूर्व की तरह योगदान देने की कमाना के साथ,स्वास्थ्य,दीर्घायु की मंगल कामना की।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.