साजा ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव केहका में मान. विधायक ईश्वर साहू के मुख्य आतिथि में संपन्न
छत्तीसगढ। जिला बेमेतरा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अधिकृत नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी साजा के निर्देशन में साजा ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शा हा.स्कूल केहका में 09/12/2024 को सम्पन्न हुआ।विभिन्न विधाओ में लगभग 200 प्रतिभागीयों में क्रमशः
प्रथम द्वितीय 1 सामूहिक लोकगीत__ प्रेमलता एवं साथी,, 2 सामूहिक लोकनृत्य __ सुरेश साहू एवं साथी बिरनपुर3 व्यक्तिगत लोकगीत-- कु. धनेश्वरी साहू केहका, 5 कहानी लेखन- कु बिंदु साहू, कु लक्ष्मी साहू ठेलका6 चित्रकला-- घनश्याम दास मानिकपुरी ढाप7
व्यक्त्रित्व कला (तत्कालिक भाषण)_ रितेश वर्मा साजा,,8. कविता _ हरीश पटेल तोरन, 9 विज्ञान मेला (दलीय) _ 1 कु खुशबु साहू, खुशबु सेन,कु सीता यादव केहका,10 हस्त शिल्प__ इंद्रकुमार सिन्हा चोरभट्ठी 11 कपड़ा उत्पाद (टैक्सटाइल)_ यशवंत सिन्हा चोरभट्ठी 12 कृषि उत्पाद _ डिलेश्वर गाड़ाडीह की समेकित खुली प्रतियोगिता के ये विजेता जो 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओ के लिए आयोजित था।
जिसमे ब्लॉक साजा के विभिन्न उपक्षेत्रों के लगभग 200कलावंत युवाओ ने भाग लिया। मंच संचालक तारण दास मानिकपुरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता दरअसल देश के गाँव शहरों मे विभिन्न कलाओ के छुपी युवा प्रतिभाओ को ऐसे आयोजन
के माध्यम से एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित होता है। विवेकानंद जी जयन्ती अवसर 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रायोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव की प्रथम श्रृंखला ब्लॉक स्तरीय आयोजन है। यहाँ चयनित श्रेष्ठ दो प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे, इस तरह राज्य स्तर तक की श्रृंखला को पार कर इसका पड़ाव राष्ट्रीय स्तर तक जायेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साजा विधायक माननीय ईश्वर साहू जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहे कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती, किसी भी कार्य मे अपना हिम्मत कभी नहीं हारना चाहिए।
विशिष्ट अतिथियों में बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हीरा लाल सुनीता साहू , बेमेतरा जिला पंचायत सभापति श्री गोवेंद्र पटेल, श्री लुकराम साहू (सांसद प्रतिनिधि), श्रीमती हेमलता सिन्हा (सरपंच हेमलता सिन्हा), श्री जेठूराम साहू (सरपंच बिरनपुर), श्री जीवन वर्मा (अध्यक्ष smdc hss केहका), श्री ज्वाला सिंह जी
आदि के साथ श्री घनश्याम सिंह कंवर अनुविभागीय अधिकारी साजा, श्री उर्स्यानी मारकर तहसीलदार साजा, श्री प्रकाश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं. साजा, श्री निलेश चंद्रवंशी बीइओ साजा, श्री बी डी बघेल बीआरसीसी साजा रहे। इन 12 विधाओ के प्रतियोगिता के आंकड़ो का संयोजन श्री बसंत कौशिक जी ने प्रस्तुत किये
प्रथम & द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची जिनको मुख्य अतिथि माननीय विधायक ईश्वर साहू जी के करकमलो से पुरस्कृत किया गया। वहीं शिक्षा विभाग से इस आयोजन के कार्यक्रम संयोजक पवन साहू, मंच संचालन कवि ईश्वर साहू तथा तारण दास मानिकपुरी, कला मंच निर्णायक गण बी एस ठाकुर, पी एल डहरवाल,
अर्जुन कश्यप, तुकाराम खांडे, सुरेश कुमार रावत, हस्त शिल्प संयोजक विष्णु धीवर निर्णायक लोमन वर्मा, नरेश बघेल, कृषि उत्पाद संयोजक नोकेश्वर् वर्मा निर्णायक गण अभिषेक सोरी, घनश्याम साहू, अजय साहू, रवि रंजन, विज्ञान मेला संयोजक जमुना सिंह राज, निर्णायक श्रीमती करुणा चौहान, निलिमा खोब्रागड़े, गीतंजली निषाद, गौरव शर्मा
चित्रकला संयोजक मुकेश देवांगन निर्णायक सुश्री नेमेश्वरी साहू, श्रीमती रूपा गंधर्व, कहानी लेखन संयोजक श्री बसंत कौशिक, निर्णायक संतोष मिश्रा, अर्जुन राम पाटिल, कपड़ा बुनना ( टेक्सटाइल ) संयोजक आशीष वर्मा, निर्णायक लता स्वर्णकार , ऐलाराम देवांगन, कविता संयोजक धनेश रजक,निर्णायक कवि कमल किशोर शर्मा, कमलेश वर्मा आदि को भी प्रतीक चिहन् देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को शा हा से स्कूल के प्राचार्य कमलेश गायकवाड़ , बागरेच समस्त स्टाफ् तथा संयोजक गणों द्वारा स्मृति चिहन् भेंट की गई। वही स्कूल के छात्रों ने भी संसद भवन का मॉडल भेंट की। उक्त कार्यक्रम में संस्था शा उ मा वि केहका के प्राचार्य कमलेश गायकवाड,राजेश बागरेचा, जे एस राज
आदि सहित संपूर्ण स्टाफ कार्यक्रम के लिए अच्छी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। प्रत्येक प्रतिभागीयों के लिए उत्तम भोजन आदि की व्यवस्था के लिए सुरेश कन्नौजे, मुन्ना लाल साहू, रेवा राम जंघेल, मनीराम श्रीवास सभी cac जुटे रहे।इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागियों को शासन के पोर्टल पर अपलोड भी करना था उक्त कार्य में नेहरू युवा केंद्र भिलाई के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन सहयोग रहा।
इस आयोजन में ब्लॉक साजा के व्यायाम शिक्षक प्रदीप भुवाल, जवाहर कुर्रे, प्रभु राम साहू, खेलु राम साहू, विष्णु धिवर,संजय कोशले, नोकेश्वर् वर्मा, विपुल प्रकाश महोबिया, चोवा राम मधुकर, राजेंद्र साहू, श्रीमती गीतेश्वरी ताम्रकार, योगेश साहू, वेदप्रकाश साहू, कमलाकांत, बी उमाशंकर, वरुण राजपूत, श्रीमती अंकिता, हर्ष यादव, ऋषभ सिंह राजपूत, कु रचना मिश्रा आदि भी विभिन्न कर्तव्यों मे जुटे रहे।
कार्यक्रम का उम्दा मंच संचालन कवि ईश्वर साहू तथा तारण दास मानिकपुरी ने किया। समापन पर आभार प्रदर्शन शिक्षा विभाग के बीआरसीसी श्री बी डी बघेल किये। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल कालेज के विधार्थियो के साथ साथ आसपास गाँवों के ग्रामीण जन युवा प्रतिभागीयों की कलाओं को निहारने दिन भर बने रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.