सप्तक्रांति चित्र प्रदर्शनी की सराहना हो रही है
खैरागढ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तत्वधान में 08 दिसंबर 2024 से 11दिसम्बर 2024 तक चार दिवसीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन खैरागढ़ के राजा फत्ते सिंह खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा जिसमें सप्त क्रांति चित्र प्रदर्शनी लगाया गया है जिसकी प्रशंसा करते लोग थक नहीं रहे हैं।गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जो प्रदर्शनी तैयार कराई गई है जिसमें साधना,शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वालंबन, पर्यावरण, नारी जागरण व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन संबंधित बोलती तस्वीर पोस्टर फ्लेक्स तैयार किया गया चित्र के साथ उसमें जो कोटेशन विचार लिखा गया है जिसे देखने और पढ़ने के बाद लोग चिंतन मनन करने के लिए मजबूर हो जाते हैं आंतरिक चित में एक कल्पना उभर जाती है अंतर आत्मा से एक आवाज आने लग जाता है अच्छा और बुरा सही और गलत पर विचार करने के लिए प्रेरित करते हैं इस प्रदर्शनी में महिला पुरुष, ग्रामीण, राजनेता, युवा, विद्यार्थी सभी लाभान्वित हो रहे हैं।प्रदर्शनी प्रभारी प्राणेश विश्वास,व्यसन मुक्ति अभियान प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन, हुमेश साहू,टिकेंद्र साहू लोगों को प्रदर्शनी का महत्व बता रहे हैं।प्रदर्शनी के अंदर कांसा थाली थैरेपी,फिल्टर पानी मशीन, स्वालंबन सामग्री, सम्यक स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सी एन आई न्यूज खैरागढ से कुंभकरण वर्मा की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.