Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 15, 2025

नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला गिरफ्तार: कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई

 दिनांक 15.01.2025

जिला कबीरधाम


नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला गिरफ्तार: कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई



कबीरधाम पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और कड़ी चोट करते हुए नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने वाले ओमंग देवांगन को गिरफ्तार किया। आरोपी, जो अमर सायकल स्टोर, छोटे बाजार पिपरिया का संचालक है, बच्चों को साइकिल पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सोल्यूशन को नशा करने के लिए ज्यादा कीमत पर बेचता था। यह सोल्यूशन एक  हानिकारक पदार्थ है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है और उनके भविष्य को बर्बाद कर सकता है।  


पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी और डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना पिपरिया की टीम ने यह कार्रवाई की।  


सूचना प्राप्त होने के बाद, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई। टीम ने एक को  ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क किया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 202 नग सोल्यूशन ट्यूब बरामद की गईं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कबीरधाम पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।  


गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी ने पुलिस और गवाहों को धमकी देने का प्रयास किया और अपने आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। इसके बावजूद, पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही काबू किया और उसके खिलाफ धारा 126, 135(3) भा.दं.स. के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।  


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा, "नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस पूरी सख्ती के साथ काम कर रही है। ऐसे अपराधी न केवल बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं, बल्कि समाज में अपराध और अराजकता को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।"


इस कार्रवाई को सफल बनाने में निरीक्षक कमला कांत शुक्ला, थाना प्रभारी, पिपरिया, निरीक्षक मनीष मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी, स.उ.नि. मुकेश साहू, प्र.आर. 297 चुम्मन साहू, प्र.आर. 392 पीयूष मिश्रा, आर. 811 विजय शर्मा, आर. 494 गज्जू राजपूत और आर. 645 रोशन विश्वकर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।  


कबीरधाम पुलिस नशे के व्यापारियों के खिलाफ ऐसे अभियानों को जारी रखेगी और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करती रहेगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad