राजनांदगांव
बाइक से खतरनांक स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, राजनांदगांव पुलिस ने पकड़ा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात पुलिस द्वारा आरोपी कोे पकड़ा।
युवक को थाना लाकर लगाई जमकर फटकार।
आरोपी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
दिनांक 11.01.2025 एवं 12.01.2025 को आरोपी करन नागपुरिया पिता ओमप्रकाश नागपुरिया उम्र 21 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी चिखली गली नं. 02 राजनांदगांव द्वाारा महाराणा प्रताप चौक से आर.के.नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट कर विडियों बनाकर वाट्सअप स्टेटस लगाकर सोशल मीडिया मे वायर किया गया था। जिस पर सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस द्वारा पतासाजी कर दिनांक 12.01.2025 को डीयूके वाहन क्रमांक CG-07-BW-8717 बाईक सहित आरोपी को पकड़़ कर थाना बंसतपुर लाकर फटकार लगाकर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ), तेज गति से वाहन चलाने धारा 183(1)(क), बिना नंबर धारा 50(2), मौके पर कागजात पेश नही करना 130(3)/177 के तहत कार्यवाही कर 4100/-रूपये जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करें, ओव्हर स्पीड न चलाये, स्टंटबाजी न करें। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.