CNI NEWS NARSHIGHPUR SANJAY SAHU MO.9424997503
विगत वर्षो से चली आ रही किसानों की मांग का समाधान
वि विरगत दिनों श्रीनगर विद्युत वितरण केन्द्र के अंर्तगत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र सिवनी बंधा में पर्याप्तर विद्युत सप्लाई न मिलने के कारण यहां के किसान भाइयों द्वारा उपकेन्द्र के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की गयी थी।
जिस पर विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुये किसान भाईयों की वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिये विभागीय कार्ययोजना 2024 2025 के तहत सिवनी बंधा विद्युत उपकेन्द्र के स्थापित 3.15 mva के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढाकर 5.mva किया गया।
जिसमें आस पास के 20 गावं के लगभग 1500 किसानों की विद्युत समस्या का समाधान हुआ एवं उन्हे गुणवता पूर्ण बिजली मिलने लगी।
संदीप रघुवंशी
सहायक अभियंता गोटेगांव वोल्टेज की समस्या से निजात पाने हेतु कार्य योजना 2024, 2025 के तहत क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया गया
क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र नागेश (विधान सभा गोटेगांव)
वर्जन
विगत कई वर्षों से सिवनी बंधा के किसानों की मांग वोल्टेज की समस्या चली आ रही थी जिसको प्राथमिकता से किया गया क्षेत्रीय किसानों में खुशी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.