पिथौरा गौरव पथ का निर्माण कई दिनों से ठप। कहां है ठेकेदार? कहां है इंजीनियर?कार्यक्षेत्र से बाहर।
गौरव पथ का निर्माण चुनाव के समय बहुत तेजी से हो रहा था देवेश निषाद के शपथ ग्रहण के बाद धीमा और बंद क्यों?
करोड़ों की लागत से बनने वाला पिथौरा का गौरव पथ निर्माण कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है ठप हो चुका है जिसके कारण पिथौरा एवं पिथौरा के आसपास गांव के लोग अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण से धूल से परेशान हो चुके हैं
ऐसा क्या कारण है कि इतने दिनों से कार्य बंद पड़ा है ठप है ठेकेदार और इंजीनियर कार्यक्षेत्र से लापता हो गए हैं चुनाव के समय गौरव पद का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा था लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम आया इसका निर्माण धीमा हो गया और नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष दिवस निषाद के शपथ ग्रहण के बाद पूरा ही बंद हो गया ऐसा क्या झटका लगा की निर्माण कार्य उस समय से प्रारंभ नहीं हुआ है इसका निर्माण कार्य कब प्रारंभ होगा कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि अभी भी लहरौद चौक से थाना चौक दोनों तरफ नाल निर्माण होना बाकी है थाना चौक और बार चौक में गोल घेराव होना बाकी है थाना चौक से मुरई धोवा नाला तक कई ऐसे स्थान है जहां पर नाली निर्माण तो हो गया परंतु कप ढक्कन नहीं बना हुआ है ऐसे ही खुला पड़ा हुआ है करोड़ों की लागत से बनने वाला यह गौरव पथ की लंबी कहानी है अनियमिताएं तो बढ़ती जा रही है पिथौरा वासियों को गौरव पथ निर्माण में गर्व होना चाहिए परंतु इसका निर्माण इस कदर हो रहा है कि लोग कहने लगे हैं यह क्या निर्माण हो रहा है जिससे हमें को ही परेशानी हो रही है नाली का निर्माण कहीं ऊंचा तो कहीं नीचे बरसात के दिनों में पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं है बरसात के दिनों में लोगों को होगी बहुत परेशानियां आधे अधूरे काम से लोग हो गए हैं परेशान गौरव पद के कार्य के लापरवाही से ठेकेदार को अब तक 10 से ऊपर नोटिस जारी स्पष्टीकरण दिया जा चुका है लापरवाही हो रही है इसी के कारण या नोटिस दिया जा रहा है यह भी नगर पंचायत पिथौरा जानता है अब यह देखना होगा कि इस गौरव पथ का निर्माण कब तक पूरा होगा पिथौरा को कब खुशी महसूस होगी कि अब हमारा पिथौरा का गौरव पथ बन चुका है इन्हीं प्रश्नों के साथ यह समाचार क्रमशः और देखने को मिलेगा?
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.