Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, March 31, 2025

समर क्लास से प्रशिक्षित होकर बच्चे पुरे प्रदेश में नाम नाम रोशन करेंगीं-उमेश वर्मा थाना प्रभारी संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा समर क्लासेस की शुरुआत, बी. पी. एल महिलाओं, छात्रों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण

 सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा


समर क्लास से प्रशिक्षित होकर बच्चे पुरे प्रदेश में नाम नाम रोशन करेंगीं-उमेश वर्मा थाना प्रभारी




संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा समर क्लासेस की शुरुआत, बी. पी. एल महिलाओं, छात्रों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण 



पिथौरा। महासमुंद जिला के संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के द्वारा ग्रीष्मकाल में बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को तराशने एवं निखारने के उद्देश्य से एक ही छत के नीचे विभिन्न कौशलों के विकास हेतु संस्कार समर कैंप का शुभारंभ




 प्रतिभा पब्लिक विद्यालय में श्रीमती रामदुलारी सीताराम सिन्हा की मुख्य अतिथि व उमेश वर्मा थाना प्रभारी पिथौरा के अध्यक्षता एवं श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर समर क्लास संचालिका,बलराज नायडू जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ महासमुंद,गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच, सत्यनारायण अग्रवाल स्काउट संघ अध्यक्ष,, हेमंत खूंटे विज्ञान सभा मंच,परमीत सिंह माटा

पत्रकार, संतोष साहू स्काउट संघ शिक्षक , की विशेष अतिथि तथा उपेंद्र प्रधान कराते मास्टर ट्रेनर, रुपेश नायक डांस कोरियोग्राफर, अनिल पटनायक संगीत शिक्षक,

मोंटी सोनी,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रामदुलारी सीताराम सिन्हा ने कहा कि संस्कार समर क्लास मे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए एक बड़ा मंच है जिसमें आप सभी प्रतिभागी क्लास में शामिल होकर अपनी कला को आगे बढ़ाएं।इस तरह के समर क्लासेस को प्रशासनिक तौर से भी सहयोग करने की अपील की।


समर क्लास से प्रशिक्षित होकर बच्चे पुरे प्रदेश में नाम नाम रोशन करेंगीं-थाना प्रभारी पिथौरा


अध्यक्षता कर रहे उमेश वर्मा थाना प्रभारी पिथौरा ने कहा कि इस क्लास के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को डांस संगीत स्पोकन इंग्लिश सहित विभिन्न विधाओं में आगे आने का मौका मिल रहा है। निश्चित रुप से यहां के शिक्षित बच्चे भविष्य में जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे इस बात की मुझे पूरी उम्मीद है।समर क्लासेस सिर्फ बड़े शहरों में होते थे लेकिन आज पिथौरा जैसे छोटे शहर में शुरुआत करना क्षेत्र वासीयों के लिए सौभाग्य की बात है। विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच ने समर क्लास में हो रही गतिविधियों की तारीफ करते हुए हर प्रकार के सहयोग करने की बात कही।साथ ही  सत्यनारायण अग्रवाल, हेमंत खूंटे ,परमीत सिंह माटा ने भी  सभा को संबोधित किया।ज्ञात हो कि यह समर कैंप 1 अप्रैल से 10 मई तक पुरे 40 दिनों तक चलेगी जिसमें स्कूलों के बच्चे के साथ सभी उम्र वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। संस्कार शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर सीमा गौरव चंद्राकर ने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा मुख्य मकसद इस कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इस कैंप में बीपीएल परिवार की महिलाओं छात्राओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। जिला में इस तरह की यह पहला प्रशिक्षण संस्थान है जो महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न विधाओं में लगातार सात साल से प्रशिक्षण संचालित कर रही है। आयोजन में संस्कार शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष गुप्ता साहित्यकार पत्रकार व आभार गौरव चंद्राकर पत्रकार के द्वारा किया गया उक्त आयोजन को सफल बनाने में संस्कार शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी राजा बाबू उपाध्याय,  रमेश श्रीवास्तव, धनेंद्र सिन्हा का विशेष योग दान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad