रिपोर्टर-योगेन्द्र सिंगने।
मोहला छत्तीसगढ़।
हडताल
सचिव संघ मोहला शासकीय करण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर..
विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में हुये मोदी की गारंटी में 1995 से कार्यरत सचिवों को शासकीयकरण करने की गारंटी दी गयी है दिनांक 07.07.2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 30 दिवस के भीतर समिति गठित कर शासकीयकरण करने की घोषणा की गई थी।
परन्तु वर्तमान बजट सत्र में सचिवों के संबंध में कोई भी पहल नहीं करने के कारण पुरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एंव आकोशित है।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 17.03.2025 को विधानसभा घेराव एंव 18.03.2025 कियागया।ब्लाकमुख्यालयमेंअनिश्चितकालीन हडताल तथा 01.04.2025 को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
बाईट-दिलीप सहारे अध्यक्षसचिव संघ मोहला




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.