Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 4, 2025

कंवर सामाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव कंवर समाज के 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

 कंवर सामाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव



कंवर समाज के 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


सी एन आई रिपोर्टर -विजय निषाद 


छुरिया:- कंवर सामाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम - तेलिनबाधा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा ने की। आदर्श विवाह में 5 युगल शादी के बंधन में बंधे। अतिथियों का फूल माला गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि खर्चीली शादी आज गरीब व मध्यम परिवार के लिए मुसीबत बनती जा रही है। आदिवासी समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह कर आदर्श समाज का परिचय दिया है अन्य समाज को भी इस समाज के कार्यों से सीख लेनी चाहिए।ऐसे  कार्यक्रम समाज की सांस्कृतिक परंपराओं को भी दर्शाते हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष ने वर-वधू के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  आदिवासी कंवर समाज ने सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित कर शादी के खर्चे के बोझ से राहत देने का कार्य किया है। ऐसे आयोजन से समाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं. इस अवसर पर जनपद सदस्य राधिका कंवर, जनपद सदस्य उत्तरा निषाद, गांव के संरपच गायत्री बाई, डूलेश्वरी चंन्द्रवंशी पूर्व जनपद सदस्य, धर्मवीर चंन्द्रवंशी,पितंबर कंवर, गोविंद कंवर,सरजू कंवर, अनिल कंवर,झाड़ू कंवर,साकिल कंवर,हरिश कंवर, रामानंद चंन्द्रवंशी,देवकुमार चंन्द्रवंशी,

मालती बाई कंवर, इंन्द्रिया बाई कंवर समेत बरातीगण व ग्रामवासी उपस्थित थे..!

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad