नरदहा भवन में सम्मानित हुई दीप्ती गोविंद वर्मा
सिमगा:- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम डॉ खूबचंद बघेल जी की 125 वी जयंती एवं मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पुरोधा छत्रपति शिवाजी महराज,खूबचंद बघेल,लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,स्वामी आत्मानंद,महराज,दाऊ भोला प्रसाद कुर्मी,दाऊ तुलाराम परगनिहा, एवं अन्नत राम बर्छीहा का भव्य प्रतिमा का अनावरण अवसर
अंतर्गत राजनीति के क्षेत्र में कुर्मी समाज के प्रतिनिधत्व करने एवं उत्साह वर्धन कर समाज के अंग बनकर समाज सेवा में समर्पित होने डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा साल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान दिया गया उक्त अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप, केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा केंद्रीय कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजप्रधान अर्जुनीराज, हरीराम वर्मा,दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार सोहनलाल वर्मा, खोरबाहरा वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा,रामकुमार वर्मा,लक्ष्मण वर्मा,महेंद्र वर्मा, नारद वर्मा,भीखम वर्मा,शेषनारायन वर्मा,सनत वर्मा,आनंद, करना, एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.