किसानों का चक्काजाम 1 सितंबर को
बसना बिलासपुर। पूरे क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता पूरी तरह से परेशान है । सोसायटियों में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और सरकार के संरक्षण में व्यापारियों के द्वारा खाद की काला बाजारी की जा रही है । शासन के द्वारा अमाली, बिल्लीबंद, श्रीपारा के ग्रामवासियों को कई बार आश्वासन दिया गया पर आज तक रोड की शुरुआत भी नही की गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एंव पी.डब्ल्यू.डी विभाग की उदासीनता के कारण आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भाजपा की साय सरकार में चारों ओर अराजकता का माहौल है।
जिसके विरोध में कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र की सड़क,बिजली, किसानों के लिए खाद विभिन्न समस्याओं को लेकर चक्काजाम किया जाना है।
इस अवसर पर कोटा के,(शहर एवं ग्रामीण), समस्त कार्यकर्ताओं , जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य , सरपंच गण ,समस्त पार्षदगण एवं महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस NSUI, अनुसूचित जाति,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग , किसान कांग्रेस , सेवा दल एवं पार्टी के सभी आनुषंगिक संगठनों के साथ साथ आम जनता से भी आग्रह है कि जनहित के इस चक्काजाम में उपस्थित होकर इस जन विरोधी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए आयोजित चक्काजाम कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर चक्काजाम को सफल बनाए ।
स्थान _ जय स्तंभ नाका चौक
दिनांक_ 01 सितंबर 2025
दिन _ सोमवार
समय_11 बजे से
विनीत -
आदित्य दीक्षित
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.