संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल में छात्र कैबिनेट का गठन
ओम अंकित साव बने हेड बॉय, सोनिका नायक को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ब्लॉक अंतर्गत संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल में अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अलीशा अग्रवाल उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक मुख्य अतिथि को परेड करते हुए सलामी दी। स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्कूल का ध्वज लहराया इसी कड़ी में स्कूल के संगीत शिक्षक आकाश तांडी एवं विद्यार्थियों ने संस्कार स्कूल के गीत को अंग्रेजी भाषा में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाया गया।प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, जो कि भारतीय गणतंत्र की तरह निष्पक्ष और लोकतांत्रिक रही। छात्र कैबिनेट में हेड ब्वॉय ओम अंकित साव कक्षा 12वीं येलो हाउस, हेड गर्ल सोनिका नायक कक्षा 12वीं ग्रीनहाउस, डीपीटी हेड बॉय अनीश साहू कक्षा 10 वीं येलो हाउस, डिप्टी हैड गर्ल आस्था पांडा कक्षा 11 वीं रेड हाउस। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका नफ़िसा परवीन द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थीगण एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.