श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित कलश यात्रा एवं कुंभ भराई कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना गढ़फुलझर। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, गढ़फुलझर में रविवार को आयोजित भव्य कलश यात्रा, पूजा-अर्चना एवं कुंभ भराई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने पूरे आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। यात्रा के दौरान पूजा-सामग्री और पवित्र जल से भरे कलशों को विधि-विधान से लेकर जुलूस के रूप में मंदिर प्रांगण तक ले जाया गया। यात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई, जिसके बाद भव्य कुंभ भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह पूरा आयोजन कुम्भकार महासंघ फूलझर अंचल एवं ग्रामवासियों के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। सामूहिक प्रयास और धार्मिक उत्साह के साथ मंदिर निर्माण के इस शुभ कार्य में सभी ने अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने समिति और ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, सहयोग और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती मिलती है। मंदिर निर्माण जैसे पुण्य कार्य में ग्रामीणों का जो समर्पण दिखा है, वह सराहनीय है।
पूरे दिन परिसर में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का विशेष माहौल बना रहा।ग्रामीणों के सहयोग और भागीदारी से सम्पन्न हुआ यह आयोजन गढ़फुलझर क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.