सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
सांसद खेल महोत्सव में आत्मानंद स्कूल पिथौरा का छात्र आलोक तिवारी का बेहतर खेल का प्रदर्शन किया
सांसद खेल महोत्सव में महासमुंद जिला एवं आत्मानंद स्कूल पिथौरा के छात्र आलोक तिवारी ने खो-खो खेल में अपने टीम
को द्वितीय स्थान दिला कर एवम् रायगढ़ में चल रहे ओलंपिक खेल में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने एवं अपने जिला और स्कूल का नाम रोशन किया। आलोक तिवारी शुरू से ही खेल के प्रति रुचि रखते हैं एवं उनके पूरा परिवार खेल के प्रति समर्पित है चाहे क्रिकेट हो फुटबॉल हो वॉलीबॉल हो बैडमिंटन हो सभी खेलों में बेहतर खेल प्रदर्शन उनके परिवार के द्वारा किया गया सांसद खेल महोत्सव में भी आलोक तिवारी ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया है कि यार दोस्तों इष्ट मित्र ने परिवार वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.