कंचनपुर में सी सी रोड़ कार्य हुआ प्रारंभ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक के ग्राम कंचनपुर में बहुत दिनों से ग्रामीण जर्जर सी सी रोड़ की मांग करते आ रहे थे , ग्रामीणों ने कई बार ब्लाक , जिला , एवं विधायक से मांग करते आये लेकिन बसना विधायक के द्वारा 2020-21 में तत्काल स्वीकृति कर मंडी बोर्ड से बनाने की आदेश जारी किया , सरपंच के द्वारा मिली जानकारी अनुसार 300 मीटर की स्वीकृति हुवा है और यह मंडी बोर्ड से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है , ग्रामीण जर्जर मार्ग से बहुत ही ज्यादा परेशान थे कई दिनों बाद ग्रामीणों एवं विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के सहयोग से हमारे गांव में सी सी रोड़ का कार्य प्रारंभ हुआ है सभी ग्रामीण जन खुश नजर आ रहे , अब स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को गली से कीचड़ मुक्त होंगे। गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल के मार्गदर्शन में सरपंच गिरधर पटेल , काशीराम पटेल , राजेश साव , तेजराम पटेल, लवकुमार साव , बिंदा पटेल , बीरेंद्र सिदार , केतन पटेल , विद्याधर पटेल , रामचरण पटेल बंशीधर पटेल एवं ग्रामीणजन द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ करया। ग्रामीणों में उत्साह की लहर।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.