तहसील दार साहब भोपाल पटनम राठिया सर बीजापुर ने 14 बच्चों का आधार कार्ड बनाने अपनी गाड़ी से बच्चों को सेवा दी।
बीजापुर छत्तीसगढ़। आज दिनांक 29/1/2026 को तहसील दार भोपाल पटनम लक्ष्मण राठिया सर ने अपनी गाड़ी से इमरजेंसी में 30 किलोमीटर चिल्लामरका गाँव ड्राइवर इमरान के द्वारा गाड़ी भेजकर 14 बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतु उप तहसील मददेड़ आधार सेवा केंद्र भेजकर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर नेक दरिया दिली दिखाई ।
बच्चों को लाने वाले एक ग्रामीण कामेश्वर मिट्टा से पूछने पर उन्होंने बताया बच्चों का आधार बनना जरूरी था और भोपाल पटनम में नेटवर्क प्रोब्लम होने की वजह से तहसील दार साहब ने अपने तहसील की गाड़ी भेजकर हम लोगो को चिल्ला मरका गाँव से बुलाकर मददेड़ उप तहसील आधार सेवा सेंटर भेजा है। कम्प्यूटर आपरेटर राहुल ने हमें बताया कि भोपाल पटनम आधार सेवा सेंटर वाले सभी कम्प्यूटर आपरेटर मेडारम माता मेला में जाने की वजह से बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए मददेड़ उप तहसील मे भेजा गया है। तहसील दार साहब अपनी जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही सजग और ईमानदार भी है ऐसे तहसील साहब की पब्लिक द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है जिसने तारीफ की जाये उतना ही कम है भविष्य में ऐसे ही कार्य करते है और जनता का दिल जीतते रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.