सड़क पर डेथबाडी रखकर ग्रामीणों ने की आरोपियों के फांसी की मांग
जांजगीर चांपा - विगत दिवस जिला अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ के मुख्य मार्ग पर परिजनों ने डेथबाडी रखकर अपनी बेटी के हत्यारों के फांसी मांग किये। बताते चलें कि पूरा मामला थाना नवागढ़ अंतर्गत ग्राम बरगांव की है जहां विगत 27 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे हमेशा की तरह रोज दौड़ने जाने वाली पूनम महंत जब घर नहीं आई तो पिता द्वारा आसपास पता किया गया। पिपरा गांव की रहने वाली 21 वर्षीया युवती पूनम महंत पिता विसंबर दास महंत की लाश फटे वस्त्र की हालत में रामेश्वर खेत मे लाश पड़ी हुई मिली। जिसके हत्यारो को गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों द्वारा शिवरीनारायण - नवागढ़ मार्ग मे शव को रखकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। परिजनों ने आरोपियों को बीच चौराहे में फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की। परिजनों ने बताया उनको यह भी आशंका है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया गया है , जिसका स्पष्ट रूप से जांच होनी चाहिये। परिजनों ने यह भी कहा कि उनकी बेटी हट्टी कट्टी थी , उसे एक लड़का नहीं मार सकता। उन्होंने इस हत्याकांड में पांच छह लोगों के शामिल होने की आशंका व्यक्त करते हुये बाकी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उच्च स्तरीय जांच नहीं होता और सभी आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे सीबीआई जांच की मांग करेंगे , ताकि जितने भी गुनहगार हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। चक्का जाम कर प्रदर्शन करने वालों ने अंत में एक स्वर में कहा कि इतना अत्याचार करने वाले आरोपियों को फांसी ही होनी चाहिये , ताकि इस प्रकार से और किसी बेटी के ऊपर अत्याचार ना हो और हर बेटी सुरक्षित रहे। नवागढ़ तहसीलदार महोदय एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समझाईस देने के बाद मामला शांत हुआ। बताते चलें कि इस चक्का जाम के बाद नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.