Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, January 29, 2026

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा प्रेक्षकों को दिया गया विस्तृत प्रशिक्षण परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों, सुरक्षा एवं गोपनीयता प्रावधानों, समय-सारणी के पालन, तकनीकी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी प्रथम पाली में 09 परीक्षा केन्द्रों पर 2967 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 14 परीक्षा केंद्रों पर 4407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

 शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा प्रेक्षकों को दिया गया विस्तृत प्रशिक्षण



परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों, सुरक्षा एवं गोपनीयता प्रावधानों, समय-सारणी के पालन, तकनीकी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी


प्रथम पाली में 09 परीक्षा केन्द्रों पर 2967 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 14 परीक्षा केंद्रों पर 4407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे


कवर्धा, 28 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) 2026 का आयोजन 1 फरवरी 2026 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा को जिले में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में परीक्षा प्रेक्षकों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आर. बी. देवांगन ने प्रेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम पाली में 09 परीक्षा केन्द्रों पर 2967 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि द्वितीय पाली में 14 परीक्षा केंद्रों पर 4407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।  

डिप्टी कलेक्टर श्री आर. बी. देवांगन ने प्रशिक्षण के दौरान व्यापम द्वारा परीक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। जिसमें परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों, सुरक्षा एवं गोपनीयता प्रावधानों, समय-सारणी के पालन, तकनीकी प्रक्रियाओं एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा नकल-विहीन, पारदर्शी एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, फ्लाइंग स्क्वॉड की निगरानी, समय पर प्रश्नपत्र वितरण, सीलबंदी और केंद्रों के नियमित निरीक्षण सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनुचित गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश, सीटिंग और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु समुचित प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचने, अपना प्रवेश पत्र एवं वैध पहचान-पत्र साथ रखने तथा प्रतिबंधित सामग्री नहीं लाने की सलाह दी गई है। परीक्षा को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे।

CNI NEWE कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad