राजेश सोनल शर्मा ने किया मीनाक्षी ज्वेलर्स के स्टॉल का शुभारंभ
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - राजधानी के होटल बेबीलोन इंटरनेशनल , राम मंदिर के सामने व्हीआईपी चौक में 'आभूषण उत्सव 2026' के नाम से दो दिवसीय डायमंड एग्जिबिशन में आदिनाथ ग्रुप के मीनाक्षी ज्वेलर्स के स्टॉल का शुभारंभ सोनल राजेश शर्मा छत्तीसगढ़ हेड-गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड , राईटर , फॅमिली काउंसलर के हाथों से रिबन को खोलकर किया गया। इस एग्जिबिशन में विभिन्न राज्यों के कारीगरों द्वारा निर्मित सोने , चांदी , हीरे , मोती , रत्न , जवाहरात के बेशकीमती आभूषणों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी। इस एग्जिबिशन में रायपुर के आदिनाथ ग्रुप के मीनाक्षी ज्वेलर्स के साथ रायपुर छत्तीसगढ़ के जाने-माने ज्वेलर्स और अन्य राज्यों के ज्वेलर्स ने भी अपने - अपने स्टॉल लगाये हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर वालों के लिये यह अनूठी एग्जिबिशन है , जिसमें जाकर वहां कुबेर के खजाने की अनुभूति की जा सकती है। यह एग्जिबिशन 19 और 20 जनवरी दो दिन के लिये प्रदर्शित की जायेगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.