Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 3, 2026

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध कार्य करें– कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा कलेक्टर ने आपार आईडी शीघ्रता से अपडेट कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने वीएसके एप्प एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर दिया विशेष जोर कलेक्टर ने प्राचार्य, संकुल समन्वयक, बीईओ की ली बैठक

 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध कार्य करें– कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा



कलेक्टर ने आपार आईडी शीघ्रता से अपडेट कराने के दिए निर्देश


कलेक्टर ने वीएसके एप्प एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर दिया विशेष जोर


कलेक्टर ने प्राचार्य, संकुल समन्वयक, बीईओ की ली बैठक


   कवर्धा, 03 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, संकुल समन्वयक और बीईओ की बैठक ली। बैठक में वीएसके एप्प, आपार आईडी अपडेट, बोर्ड परीक्षा की तैयारी तथा शैक्षणिक गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्यों से विद्यालयों में पाठ्यक्रम की प्रगति एवं परीक्षा तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अब मात्र दो माह का समय शेष है, सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण होने के साथ रिवीजन किया जाना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध कार्य करें। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कबीरधाम जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। इसके लिए सभी विद्यालय पूर्ण गंभीरता, प्रतिबद्धता एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। 

        कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनके लिए विशेष शैक्षणिक रणनीति तैयार की जाए, ताकि वे भी बोर्ड परीक्षा में सफल हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रोत्साहन दिया जाए, जिससे वे बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर सकें। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी प्राचार्यों को नियमित मॉनिटरिंग, अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन तथा परिणामोन्मुखी शिक्षण पद्धति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा, सहायक संचालक श्री एम.के. गुप्ता, श्री विनोद श्रीवास्तव सहित जिले के लगभग 150 शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

        कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी प्राचार्यों को आपार आईडी को शीघ्रता से अपडेट कराने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आपार आईडी में जन्मतिथि अथवा अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि है, उनका तत्काल आवेदन भरवाकर सुधार की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए, ताकि भविष्य में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि वीएसके एप्प में जिले के सभी शासकीय कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

      बैठक में प्राचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विषयों के विकली टेस्ट अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं, जिससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न की समझ हो और उनकी तैयारी मजबूत हो सके। उन्होंने टफ पार्ट को अलग से रिवीजन कराने पर भी जोर दिया।

    कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया जाए तथा जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में रुचि ले रहे हैं, उन्हें बेहतर मार्गदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की सही पद्धति के बारे में विद्यार्थियों को समझाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि लेखन शैली, प्रस्तुति एवं उत्तर लिखने के तरीकों पर विशेष ध्यान देने से विद्यार्थियों के अंक बढ़ सकते हैं। उन्होंने कुछ नई शिक्षण विधियों को अपनाने की बात कही, जिससे विद्यार्थियों की लेखन क्षमता में सुधार हो। इसके साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने विशेष रूप से वनांचल क्षेत्र बोड़ला के विद्यार्थियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि वहां के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएं।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad