Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 8, 2021

भाठागांव आर के युवाओं ने संजीवनी केयर टीम गठित कर आम जनता की कर रहे सहायता , दान लेकर भाप मशीन ऑक्सीमीटर मास्क सेनेटाइजर खरीद कर मितानिनो को सौंपा ताकि जरूरतमंद लोगो को इसका लाभ मिल सके


 गुण्डरदेही । कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से पूरे देश के साथ सम्पूर्ण विश्व प्रभावित है। इस संक्रमण से बालोद जिला समेत विकासखण्ड गुण्डरदेही क्षेत्र भी अति प्रभावित है । इस महामारी के दौर में गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम भाठागांव आर के युवा व दानदाताओ ने मिसाल एक पेश की है। भाठागांव आर के युवाओं ने संजीवनी केयर टीम गठन कर लोगो को स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं पहुचाने के लिए निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे है। 

यह मुहिम भाठागांव आर ग्रुप के सदस्यों एवं दानदाताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। संजीवनी केयर टीम के सदस्यो ने बताया कि महामारी के इस दौर में आमजन तक चिकित्सकीय एवं अन्य आवश्यक सुविधा निःशुल्क पहुंचे । इसलिए यह टीम गठित की गई है । साथ ही हम सबका यह दायित्व है कि आमजन को इस जानलेवा महामारी से बचने जन-जागरूकता फैलाने का कार्य करेगे ।

 संजीवनी केयर टीम द्वारा अपील किया गया है कि ग्राम भाठागांव आर व आस-पास के गांवो में किसी भी व्यक्ति को कोविड संक्रमण के संबंध में किसी को भी सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल संजीवनी केयर भाठागांव आर के सदस्यों को दिए गए नंबर मे सूचित करें ताकि हम उनकी तत्काल सहायता कर सकते है ।


जिससे संजय साहू 7999533316 सलीम खान 9893785795 मंजू तिवारी मितानीन- 9399956034 रवि तिवारी 8305905806 डॉ प्रदीप साहू 7999379286 कामेश्वरी वर्मा मितानीन- 9399956034  आशीष साहू 7000690791 अश्वनी साहू  9131407878  श्रीमती सुरूज साहू 7067397593  भोज साहू  6263923802 अमर सिंह  9685926184  श्रीमती सरिता साहू मितानीन- 6268633974  सुरेश साहू  9399180260 टीकम साहू  9755826046 अरूणा ठाकुर मितानीन  9755603965  रम़िज रजा 7000302962  मनीष मेश्राम  9399469402 9981166503 शामिल है । 
इनके आलावा संजीवनी केयर टीम द्वारा आवश्यक चिकित्सा उपकरण ऑक्सीमीटर भाप मशीन सुगर टेस्ट मशीन बीपी टेस्ट मशीन थर्मामीटर मास्क सेनेटाइजर क्रय कर । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां आर प्रसन्नो व रनचिरई थाना प्रभारी चेतन साहू की मौजुदगी मे गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व मितानिनों को सौपा गया  ताकि इनका लाभ कोविड संक्रिमत मरीज व जरूरतमंद लोगो को मिल सके ।

सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad