रायपुर, 15 जून 2021
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी आज दिनांक 15 जून 2021 को सुपोषण अभियान के 166वे दिन मानवता को बरकरार रखने के लिए राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड शारदा चौक, मालवीय रोड फाफाडीह जेल रोड तथा रायपुर के सभी शासकीय अस्पतालों व विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद (विभिन्न वनांचल से आये मजबूर लोगों) असहाय गरीब मजदूर परिवारों के महिलाओं बच्चों एवं पुरूषों वृद्ध व्यक्तिओं को सुपोषण अभियान के अंतर्गत पौष्टिक भोजन मुहैया कराई।
विषम परिस्थितियों में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में संस्था द्वारा बीते एक वर्षों से निरतंर हर गरीब जरूरत मंद लोगों को भूख से बचाने के लिए दोनों वक्त का भोजन वितरण, किसी भी सरकारी अनुदान प्राप्त किये, अपने आपसी सहयोग से किया जा रहा हैं। संस्था आगे भी अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहेगी।
आजके इस मानवीय कार्य में अपना बहूमूल्य समय देने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ योगेश्वर सिन्हा, जुबैर खान, उदय भट्ट, राशिद बिलाल, अरहम खान एवं अन्य संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।
*प्रेषक*
*मोहम्मद ज़ुबैर खान*
*मीडिया प्रभारी*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.