देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा दिनांक 24.06.2021 को प्रार्थी देवेन्द्र केशरवानी उम्र 49 साल साकिन भगतसिंह वार्ड नवागढ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मानपुर के टेढीखार में मेरा करीबन 13 एकड़ कृषि भूमि है। जहा पर मेरा बोर पंप मकान है बोर पंप मकान में 15 कट्टा महामाया धान, 15 कट्टा सरना धान जूमला करीबन 10 क्विंटल किमती 10,000 रू., 05 बोरी युरिया खाद किमती 1500 रू., 05 बोरी डीएपी खाद किमती 5000 रू.को माह अप्रैल में रखकर बोर घर में ताला लगाया था दिनांक 16.06.2021 के शाम को बोर घर गया तो उक्त सामान रखा हुआ था ताला लगा था दिनांक 17.06.2021 के सुबह 06 बजे बोर घर गया तो देखा बोर घर का ताला कटकर नीचे पड़ा है बोर घर अंदर जाकर देखा तो 15 कट्टा महामाया धान, 15 कट्टा सरना धान जूमला करीबन 10 क्विंटल किमती 10,000/- रू., 05 बोरी युरिया खाद किमती 1500 रू., 05 बोरी डीएपी खाद किमती 5000 रू. 01 नग र्स्टाटर मय 03 नगग्रीप 1000 रू. जूमला किमती करीबन 17500/रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध क्रमांक 233/2021 धारा – 380,457 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण के विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से पता चला कि ग्राम मानपुर थाना नवागढ के 1. हरमेश ऊर्फ टायसन गायकवाड पिता जीवनदास गायकवाड उम्र 24 साल 2. रघुवीर गायकवाड पिता साहेबदास गायकवाड उम्र 19 साल 3. सतपाल जोशी पिता भुवाल जोशी उम्र 25 साल साकिनान मानपुर थाना नवागढ चोरी कर सामान को घर में रखे है कि सूचना पर आरोपियों को तलब कर पुछताछ करने पर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्जे से 12 बोरी धान महामाया और सरना कीमती करीबन 6,720/- रूपये, 2 बोरी युरिया राखड, स्टाटर ग्रीप एवं घटना में प्रयुक्त सायकल को बरामद किया गया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से दिनांक 21.07.2021 को विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि डी.एन. सिंह, आरक्षक पुना सिंह, नितेश सिंह, विनोद सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.