समिति द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान रूपेश ठाकुर को प्राप्त हुआ ,दूसरे स्थान पर ,तीसरे स्थान पर प्लाज्मा ग्रुप राजनांदगांव की टीम रही । आयोजन को सफल बनाने के लिए संरक्षक श्री दिनेश गांधी जी , नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा भाई निषाद जी , श्री स्वरूप चंद जैन जी, श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी , श्री रामकिशन जी , श्री ललित लोढा जी,रामकुमार गुप्ता जी , संतोष यादव जी , हेमंत चोपड़ा जी , अनिल टावरी जी ,प्रियंक जैन ,दीपक देवांगन , किशोर बोहरा जी , राकेश साहू, जी ,सहित दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख प्रवेश ठाकुर , गिरिजाशंकर उयके, सिद्दीक़ बड़गुजर जी , हृदेश यादव ,सहित सदस्य नवनीत अहीर , गोविंदा राजपूत ,कमलेश यादव , आशीष कामड़े,,गौरव यदु,पुष्पेंद्र हिरवानी, दानेश्वर साहू,सौरभ ठाकुर , लक्ष्मीनारायण सेन, मनोज साहू,गुलाब पटेल, प्रेमचंद साहू,गब्बर यादव ,गौरव देवांगन, हिमांशु अहीर,अभिषेक जैन, अंकुश साहू ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री दीपक शर्मा जी व श्री हर्ष यदु जी ने किया । साथ ही डांस प्रतियोगिता के जज श्रीमति प्रीति शाह जी , श्रीमति गरिमा शुक्ला जी, रुपाली पांडेय जी रही।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.