Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 16, 2021

डोंगरगांव श्री निशांत दशहरा उत्सव समिति डोंगरगांव द्वारा 25 फिट रावण का दहन किया गया ।



समिति द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान रूपेश ठाकुर को प्राप्त हुआ ,दूसरे स्थान पर  ,तीसरे स्थान पर प्लाज्मा ग्रुप राजनांदगांव की टीम रही ।  आयोजन को सफल बनाने के लिए संरक्षक श्री दिनेश गांधी जी ,  नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा भाई निषाद जी , श्री स्वरूप चंद जैन जी, श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी , श्री रामकिशन जी , श्री ललित लोढा जी,रामकुमार गुप्ता जी , संतोष यादव जी , हेमंत चोपड़ा जी , अनिल टावरी जी ,प्रियंक जैन ,दीपक देवांगन , किशोर बोहरा जी , राकेश साहू, जी ,सहित दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख प्रवेश ठाकुर , गिरिजाशंकर उयके, सिद्दीक़ बड़गुजर जी , हृदेश यादव ,सहित सदस्य नवनीत अहीर , गोविंदा राजपूत ,कमलेश यादव , आशीष कामड़े,,गौरव यदु,पुष्पेंद्र हिरवानी, दानेश्वर साहू,सौरभ ठाकुर , लक्ष्मीनारायण सेन, मनोज साहू,गुलाब पटेल, प्रेमचंद साहू,गब्बर यादव ,गौरव देवांगन, हिमांशु अहीर,अभिषेक जैन, अंकुश साहू ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री दीपक शर्मा जी व श्री हर्ष यदु जी ने किया । साथ ही डांस प्रतियोगिता के जज श्रीमति प्रीति शाह जी , श्रीमति गरिमा शुक्ला जी, रुपाली पांडेय जी रही।



सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad