Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, February 7, 2022

बसंत पंचमी पर निदान संस्था प्रमुख डॉ. सुषमा सिंह ने खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण किया


बसंत पंचमी पर निदान संस्था प्रमुख डॉ. सुषमा सिंह ने खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण किया

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट।

निदान संस्था बिलासपुर के अध्यक्ष व संस्थापक डॉक्टर सुषमा सिंह के  द्वारा बालिका खिलाड़ियों को ड्रेस प्रदान किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एन जी ओ निदान संस्था बिलासपुर के स संस्थापक डॉ. सुषमा सिंह के द्वारा कुश्ती, कबड्डी, दौड़ वाले  बीस बालिका खिलाड़ियों को ड्रेस का वितरण अपने रामा वर्ल्ड बिलासपुर स्थित अपने कार्यलय में बसंत पंचमी पर बालिका खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी शर्ट वितरण किया गया


 जिसे सभी खिलाड़ियों ने प्राप्त कर उस ड्रेस को पहन कर एक साथ सभी ने ज्ञानदाहनी हंसवाहनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खेल  कूद के साथ पढ़ाई में भी नाम रोशन करने की प्राथना की ड्रेस के साथ साथ निदान प्रमुख डॉक्टर सुषमा सिंह ने बालिका खिलाड़ियों को महावारी से बचाव के लिए सैनिटरी पेड का भी वितरण सभी बालिका खिलाड़ियों को किया उससे होने वाली  परेशानी के बचाव के बारे में भी अवगत कराया ताकि खेलकूद के दौरान होनी वाली परेशानी से बचा जा सके और अंत मे सभी खिलाड़ियों को एक एक पेन डायरी पेंसिल प्रदान भी किया और भविष्य में बालिका खिलाड़ियों की हर सम्भव मदद करने की बात कही

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad