सिमगा रेस्ट हाउस में शिवसेना का बैठक हुवा जिसमे बेरोजगार को रोजगार किसानो को उनका अधिकार दिलाने शिवसेना नेता संतोष यदु करेंगे पद यात्रा
स्थानिय बेरोजगारों को रोजगार व किसानो के अधिकार के लिए पैदल यात्रा की शुरूआत सोमनाथ से होगा : रामेश्वर जांगड शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु बेरोजगारो को रोजगार , किसानो को उनका अधिकार दिलाने 10 फरवरी से बलौदाबाजार विधानसभा के आखरी छोर सोमनाथ लखना से पद यात्रा करने वाले हैं जिसकी तैय्यारी के लिए विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े की अध्यक्षता में सिमगा ब्लाक ईकाई का महत्वपुर्ण बैठक सिमगा नगर के रेस्ट हाउस में रखा गया
जिसमें जिला ब्लाक नगर के पदाधिकारीयो को पद यात्रा के सम्बंध में तैय्यारी के लिए निर्देशित करते हुए बताया गया कि बेरोजगार किसान मोर्चा विधानसभा के आखिरी छोर सोमनाथ धाम से पुजन कर निकाला जाएगा जिसमें जिलाभर के शिव सैनिक भाग लेंगे गांवों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक कर युवाओं व किसानों को उनका हक अधिकार दिलाने आवाज बुलंद करेंगे। साथ ही गांवो के प्रमुख समस्याओ से अवगत होकर उन्हें निराकरण करने प्रयास किया जाएगा। बैठक को सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव ओमकार वर्मा , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष शिवचन्द निर्मलकर, राजेश घृतलहरे , जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित देवांगन , रामसिंह सोनवानी , तिल्दा ब्लाक अध्यक्ष बद्रीप्रसाद वर्मा , मनोहरा शक्तीकेंद्र अध्यक्ष आत्माराम नेताम , परमा यदु , सिमगा नगर सचिव , विनय देवांगन उपाध्यक्ष , करहुल अध्यक्ष तिलक यादव , पौसरी (हथबंद) अध्यक्ष जितेंद्र साहू , शिवकुमार निषाद , रमेश यदु , रविशंकर सोनकर , खिलेश्वर यदु, गौकरण , मनीष पांडेय , संजय कुमार आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.