Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 17, 2023

भाजपा नेताओं की नक्सली हत्या के विरोध में भाजपा ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम डेढ़ घंटे जाम में फंसे वाहनों की लगी कतार, जमकर नारेबाजी कर सरकार को कोसा

 भाजपा नेताओं की नक्सली हत्या के विरोध में भाजपा ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम डेढ़ घंटे जाम में फंसे वाहनों की लगी कतार, जमकर नारेबाजी कर सरकार को कोसा



खैरागढ़ । प्रदेश के बस्तर में नक्सली हमलों में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या सहित प्रदेश भर में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा की जिला ईकाई ने शहर के अमलीपारा चौक में एक घंटे से अधिक चक्काजाम करतें जमकर प्रदर्शन किया। राजनांदगांव कवर्धा दूर्ग मुख्य मार्ग पर आयोजित चक्का जाम में भाजपा के जिला भर के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन साहू की अगुवाई में आयोजित चक्का जाम में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, आंदोलन प्रभारी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, युवामोचा जिलाध्यक्ष आयश सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । इस दौरान राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहनों की कतार लग गई । जबकि राजनांदगांव और दुर्ग जाने वाले वाहनों को पुलिस ने ईतवारीबाजार से डाइवर्ट कर दिया । दूर्ग की ओर से शहर घुसनें वाले वाहन भी चक्काजाम में फँस गए और डेढ़ घंटे तक सड़को पर ही खड़े रहे । डेढ़ घंटे लगातार चले चक्काजाम के बाद नारेबाजी करने भाजपा नेताओं ने नक्सल हमलें में मृत भाजपा नेताओं की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया । आंदोलन प्रभारी विक्रांत सिंह ने कहा कि सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है अपराध लगातार बढ़ रहे है अब सरकार के ईशारे पर नक्सली भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। । पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रदेश सरकार पर निरकुंश होने का आरोप लगाते कहा कि प्रदेश भर में कानून का उल्लंघन होने के बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी है। जिलाभाजपाध्यक्ष घम्मन साहू ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बताते कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल में भी हत्या, डकैती लूटपाट में प्रदेश सबसे आगे है । युवामोर्चा जिलाध्यक्ष आयश सिंह ने प्रदेश सरकार को अपराध रोकने में अक्षम बताया । शहर युमो अध्यक्ष शौर्यदित्य सिंह ने सरकार को निकम्मी बताते कहा कि प्रदेश सरकार अपराध रोकने में असफल हो चुकी है । चक्काजाम में तीरथ चंदेल, राकेश गुप्ता, विकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, रामाधार रजक, अयुब सोलंकी, कमलेश कोठले, उत्तम मानिकपूरी, महेश गिरी, गणेश वर्मा, रूपेश रजक, ज्ञानदास बंजारे, चंदन गोस्वामी, राहूल देवांगन, तोपसिंह, लखन साहू, खुमान देशलहरे, अंकुश सिंह, नवनीत जैन, कीर्ति वर्मा, पूष्पा सिंदुर, लोमेश्वरी साहू, गिरजा चंद्राकर, हर्षवर्धन वर्मा, कपिल बैद, शशांक ताम्रकार, चंदन गिरी, आशीष सिंह, सहित बड़ी संख्या में जिला भाजपा शहर ग्रामीण मंडल, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुजाति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे ।


*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad