Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, February 16, 2023

बंडोल में सोने के बिस्कुट बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

 मध्यप्रदेश सिवनी सी एन आई न्यूज

बंडोल में सोने के बिस्कुट बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार


सिवनी।  बंडोल पुलिस ने किया नकली सोना को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश बंडोल पुलिस ने आज दिनांक 15/02/2023 को बंडोल शराब दुकान के पास से विदिशा सिरोंज निवासी 02 आरोपियों को एक 325 ग्राम की सोने जैसी धातु की बिस्किट बेचने की फिराक में भागते हुये गिरफतार किया है। दिनांक 14/02/2023 को रात्रि में अमरवाडा के निवासी बालगोविंद पिता दयाली प्रसाद वर्मा उम्र 33 साल ने आकर बंडोल थाना आकर रिपोर्ट किया है कि उसे कुंआ की खुदाई करने वाले विदिशा सिरोंज निवासी दो लडके जिनकी उम्र करीब 35 और 20 साल की है। उन्‍होंने बंडोल बाजार में 2 दिन पूर्व बताया कि एक सोने की बिस्किट उन्‍हें कुंआ खुदाई में मिली है। उन्‍हें पैसों की आवश्‍यकता है। इसलिये सोने की बिस्किट को बेच रहे है जो करीब 325 ग्राम की है जिसे 08 लाख रूपये में दे देगें, सौदा तय हुआ, और बालगोविंद ने लडकों को 2000 रू0 एडवांस बतौर दे दिया, और बाकी पैसे देने पर माल देने की बात हुयी थी, और बालगोविंद ने बिस्किट की फोटो अपने मोबाईल के कैमरे में ले लिया था, जो फोटो अपने साथियों को दिखाया और सोने की बिस्किट के सौदे के बारे में चर्चा किया तो उसके साथियों ने बताया कि यह देखने में नकली लग रहा है। इतना सस्‍ता सोना कोई क्‍यों बेचेगा, फिर सौदे के मुताबिक दिनांक 14/02/2023 को शाम को बंडोल बाजार में शराब दुकान के पास मिलने का कहकर दोनों नहीं आये तो बालगोविंद को शंका हुयी कि उसके साथी सही बोल रहे थे कि ये लडके ठगी करने वाले हो सकते है, जिन्‍होंने बेईमानी और कपट पूर्वक लालच देकर 02 हजार रू0 एडवांस बतौर ले लिये है। बालगोविंद की रिपेार्ट पर थाना बंडोल में अ0क्र0 85/23 धारा 420,34 ताहि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामला ठगी गिरोह का एवं चुनौतीपूर्ण होने से पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्‍तव को घटना से अवगत कराकर उचित मागदर्शन प्राप्‍त करते हुये एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के नेतृत्‍व में थाना प्रभारी बंडोल द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के हुलिया एवं बिना नंबर की नई मोटर सायकल नीले रंग की होंडा एसपी साईन जिसके सामने वायजर पर ‘’786’’लिखा होने की पहचान के आधार पर तत्‍काल रवाना होकर क्षेत्र में जगह जगह पर तलाश की गयी। कस्‍बा बंडोल के सीसीटीव्‍ही कैमरों की मदद ली गयी। दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर कि राहीवाडा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान सिवनी तरफ से उक्‍त हुलिया के दो व्‍यक्ति एक नीले रंग की बिना नंबर की मोटर सायकल पर आते दिखे जिन्‍हें घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर जबलपुर की ओर भागने लगे, जिन्‍हें स्‍टाफ द्वारा हिकमतअमली व सूझबूझ से पकडा गया, और चेक करने पर उनके पास काले रंग के बैग में कपडों के बीच में एक सुनहरे पीले रंग सोने जैसी बिस्किट पायी गयी जिसमें आगे पीछे दोनों तरफ तीन-तीन जगह अरबी/ उर्दू भाषा के सिक्‍का नुमा मार्का लगे पाये गये, और एक बटनदार चाकू भी मिला हैा दोनों आरोपियों से सोने जैसी धातु की एक 325 ग्राम की बिस्किट एक बटनदार चाकू घटना में प्रयोग की मोटर सायकल होण्‍डा एसपी साईन जप्‍त कर आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर माननीय न्‍यायालय सिवनी भेजा गया हैा

नाम आरोपितो में 01; शाहरूख पिता मासूम खान उम्र 20 साल निवासी जैतपुर(देवपुर) थाना मुगलसराय(सिरोंज) जिला विदिशा, 02; साबिर पिता हबीब खान उम्र 35 साल निवासी जैतपुर(देवपुर) थाना मुगलसराय(सिरोंज) जिला विदिशा

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्‍वर, (कार्यवाहक)उप निरीक्षक महेश दुबे, सहायक उप निरीक्षक दुर्गाप्रसाद श्रीवात्री, बी एस प्रजापति, जसवंत सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्‍द्र लोखंडे, अमर उईके, आरक्षक राजेश सैयाम, सतीष पाल, विश्राम एवं अभय की सराहनीय भूमिका रही है।

छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad