Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 6, 2023

अवैध रूप से शराब की तस्कर करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*. पुलिस के हत्थे चढ़े 03 शराब तस्कर मामले में 51.840 बल्क लीटर देशी दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब किमती- 20160/-रू0 जप्त परिवहन में प्रयुक्त मारुति इको क्रमांक सीजी 08 जेड 3741 किमती- 200000/-रू0 जप्त आरोपियो के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही *अवैध शराब तस्करी एवं विक्रय करने वालों पर रखी जा रही है पैनी नजर

 थाना डोंगरगढ़

जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

                                        अवैध रूप से शराब की तस्कर करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


        

पुलिस के हत्थे चढ़े 03 शराब तस्कर मामले में 51.840 बल्क लीटर देशी दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब किमती- 20160/-रू0 जप्त


परिवहन में प्रयुक्त मारुति इको क्रमांक सीजी 08 जेड 3741 किमती- 200000/-रू0 जप्त


आरोपियो के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही


अवैध शराब तस्करी एवं विक्रय करने वालों पर रखी जा रही है पैनी नजर


नाम आरोपीगण-

1- दुर्गेश कुमार बडोले पिता श्रीराम बडोले उम्र- 32 साल

2-पवन कुमार निषाद पिता रामबिलास निषाद उम्र- 29 साल

3- लोकेश यादव पिता स्व० रेवाराम यादव उम्र 25 साल सभी निवासी ग्राम बोरतलाब थाना बोरतलाब जिला राजनांदगांव (छ0ग0)


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा सर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम सर के मार्गदर्शन में निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव परिणाम उपरांत अवैध शराब परिवहन कि सूचना पर लगातार निगाह रखी जा रही थी इसी कडी में आज दिनांक- 05.12.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि मारूति इको क्रमांक- सीजी 08 जेड 3741 जो बोरतलाब के तरफ से शराब भरकर डोंगरगढ़ की ओर आ रही है कि सूचना पर ग्राम खरकाटोला नाला के पास घेराबंदी कर बोरतलाब की ओर से आ रही वाहन मारूति इको क्रमांक- सीजी 08 जेड 3741 को रोक चेक करने पर वाहन में 03 व्यक्ति बैठे हुये मिले जिसे नाम पता पुछकर वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में दो सफेद रंग के कार्टुन में देशी दारू सेवन स्टॉर पंच, महाराष्ट्र निर्मित शराब प्रत्येक कार्टुन में 48-48 पौवा भरी हुई शीलबंद व 04 खाकी रंग के कार्टुन में देशी दारू संत्री 5000 महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक कार्टुन में 48-48 पौवा शीलबंद भरी हुई कुल 288 पौवा

मात्रा- 51.840 बल्क लीटर देशी दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब किमती- 20160/-रू0 मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। जो उक्त शराब एवं वाहन को जप्त कर आरोपीगण का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपीगण के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक-776/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैl


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी - सउिन धन्नालाल सिन्हा, प्र0आर0 214

महादेव साहू, आरक्षक 985 चंद्रप्रताप सिंह, आरक्षक 560 प्रयंश सिंह, आरक्षक 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आरक्षक 965 वीर बहादुर, आरक्षक- 245 लक्ष्मी मण्डावी, आरक्षक 301 सकुन दास साहू एवं आरक्षक 1281 रोमेन्द्र साहू ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad