Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 12, 2023

कलेक्टर ने फसल बीमा वाहन को किया रवाना, योजना का लाभ उठाने की अपील, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि किसान लाभ ले सकें

 कलेक्टर ने फसल बीमा वाहन को किया रवाना, योजना का लाभ उठाने की अपील, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि किसान लाभ ले सकें



रिपोर्ट:- संजू महाजन

लोकेशन -जिला-केसीजी


खैरागढ़:-* 12 दिसंबर  कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2023-24 के अंतर्गत प्रचार वाहन को जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाती है। इस अवसर पर कलेक्टर ने योजना का लाभ उठाने जिले के किसानों से अपील की। बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि किसान लाभ ले सकें-कलेक्टर

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने रबी फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को रवाना करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि किसान लाभ ले सकें। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत रबी फसलों में गेहूं सिंचित के लिए बीमित राशि 33 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 495 रुपए प्रीमियम देना होगा। गेहूं असिंचित के लिए बीमित राशि 23 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 345 रुपए प्रीमियम देना होगा। चना के लिए बीमित राशि 31हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 465 रुपए प्रीमियम देना होगा। अलसी के लिए बीमित राशि 26 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 390 रुपए प्रीमियम देना होगा। 


फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है

बताया गया कि सरसों के लिए बीमित राशि 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 240 रुपए प्रीमियम देना होगा। आगे कहा कि यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है, इसका लाभ अवश्य उठाएं। फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, उपसंचालक  कृषि विभाग राजकुमार सोलंकी, उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र कुमार मेहरा, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad