मानपुर पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही
आरोपी को अंग्रेजी शराब के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 10 बोतल जम्मू स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब कुल 7.500 बल्क लीटर कीमती 4000/- रूपये को किया जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदया जिला मोहला मानपुर अं चौकी श्रीमति रत्ना सिंह ( भा.पु.से. ) के निर्देशन , अति . पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री विवेक शुक्ला एवं पुलिस अनु ० अधि ० मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शरद जायसवाल एवं उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी सुजान सिंह साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 49 साल साकिन ग्राम भर्रीटोला थाना मानपुर जिला मो0मा0अं0चौकी को तिगाला पेट्रोल पम्प मानपुर के पास घेराबंदी कर पकडे आरोपी के कब्जे से 10 बोतल जम्मू स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब शीलबंद प्रत्येक में 750 ML भरी हुई कुल 7.500 बल्क लीटर कीमती 4000/- रूपये को पकडा गया। आरोपी को उक्त शराब को रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया जिन्होंने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में प्रस्तुत किया, आरोपी सुजान सिंह साहू के कब्जे से कुल जुमला 7.500 बल्क लीटर कीमती 4000 रूपये को समक्ष गवाहान के जप्तकर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है, उसके विरूद्व थाना मानपुर में पूर्व में अप0क्रं0 65/2003 धारा 13 जुआ एक्ट, अप0क्रं0 72/2004 धारा 4-क जुआ एक्ट, अप0क्रं0 17/2012 धारा 279, 337 भादवि, अप0क्रं0 07/2022 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट एवं अप0क्रं0 30/2022 धारा 36(च) आबकारी एक्ट दर्ज है, आरोपी के चरित्र में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने से आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत् मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के दिनांक 12/12/2023 के 12/30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में सउनि नरेंद्र भण्डारी, प्रआर 194 प्रियशील जागृत, आर 1649 दानूराम उसारे, आर 476 मेहर भण्डारी, सआर 21 राकेश मंडावी का विशेष योगदान रहा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.