Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 6, 2024

प्रधानमंत्री जनमन योजना से बदलेगी बैगा गावों की तकदीर और तस्वीर

 प्रधानमंत्री जनमन योजना से बदलेगी बैगा गावों की तकदीर और तस्वीर






विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा गावों में मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पीएम जनमन योजना के तहत लगाई जा रही है विशेष शिविर


प्रधानमंत्री जनमन योजना में कबीरधाम जिले के 256 विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति गांव शामिल


कवर्धा, 06 जनवरी 2024। कबीरधाम जिले में बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहूल गावों में प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वन शुरू हो गया है। इस योजना से विशेष पिछड़ी बैगा जनजातीय गावों की तकदीर और तस्वीर जल्द ही बदलेगी। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ग्राम पंचायत और उनके आश्रिम गांवों तथा पारा-टोले में बुनियादी सुविधाएं बिजली,पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रांरभ किया गया है। कबीरधाम जिले के इन दोनों विकासखण्ड के 256 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमें बोडला विकासखण्ड के 179 ग्राम और पंडरिया विकासखण्ड के 77 ग्राम शामिल है।

प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा सतत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। बैगा गावों और विशेष पिछड़ी बैगा जनजातीय समाज के अंतिम व्यक्ति को इस योजना से जोड़ने और इस योजना की गाइडलाईन के निर्देशों के अनुरूप उनके लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक बोडला और कवर्धा 15 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लिया गया है। 5 जनवरी को बोडला विकासखण्ड के लूप, बेंदा,मुडवाही, चोरभट्ी और मुडघुसरी और पडरिया विकासखण्ड के कूकदूर, मुनमुना, पूटपूटा और पोलमी में शिविर लगाई गई थी। इसी प्रकार 6 जुनवरी को बोडला के खरिया, बहनाखोदरा, बैजलपुर, बैरख, पंडरिया विकासखण्ड के बदना, वीचारपुर, बिरूलडीह, छिन्दीडीह और देवसरा में शिविर लगाई गई थी। इस शिविरों में बैगा ग्राम पंचायातों में प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए हितग्राहियों का चिन्हाकन सहित प्रांरभिक सभी प्रक्रिया की जा रही है।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम में 11 अलग-अलग बुनियादी एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा गावो में पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल, समुदाय आधरित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण गिड तथ सोलर  पावर माध्यम से , वनधन केन्द्रों की स्थपना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, अजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास कार्यों को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि पनीवीटीजी बसाहटों में उक्त मिशन का क्रियान्वयन तीन वर्ष की अवधि मे पूर्ण कर सभी बसाहटों में सभी 11 गतिविधियों में आवश्यकतानुसार करने का लक्ष्य निर्धारित है। कलेक्टर ने बताया कि पीएम जनमन योजना का क्रियान्यन के लिए जिला पंचायत, आदिमजाति विकास विभाग,शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, केडा, विद्युत विभाग, कौशल विकास और कृषि विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष निर्देश दिए गए है, तथा शिविर एवं योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके प्रगति को राज्य एवं भारत सरकार के संबंधित योजना के पोर्टल के माध्यम से अपलोड भी किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री जनमन योजना का शिविर 7 जनवरी को इन 10 गावों में लगेगी शिविर


कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के विशेष पिछड़़ी जनजाति बैगा ग्राम पंचायातों में प्रत्येक दिन 10 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनां विकासखण्ड में पांच-पांच शिविर लगाई जा रही है। 7 जनवरी रविवार को इन बोडला और पंडरिया में बैगा बाहुल गांवो में पांच-पांच शिविर लगाई जाएगी। यह गांव बोडला विकासखण्ड के ढोलबज्जा, छूही, चिल्फी, छपरी, कटगों, और पंडरिया विकासखण्ड के महीडबरा, माठपूर, नेउर, सेन्दूरखार और कामठी शामिल है। इस शिविरों दस शिविरों में आसपास के लगभग 22 बैगा ग्राम शामिल होंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियें को इन सभी गावों में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad