Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 25, 2024

चांदी सोने के जेवरात व गैस सिलेण्डर चोरी के आरोपीयों के विरुद्ध कवर्धा पुलिस की कार्यवाही चोरी किये गये चांदी सोने के जेवरात व गैस सिलेण्डर बरामद

 थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, दिनांक 24.08.2024


 चांदी सोने के जेवरात व गैस सिलेण्डर चोरी के आरोपीयों के विरुद्ध कवर्धा पुलिस की कार्यवाही





 चोरी किये गये चांदी सोने के जेवरात व गैस सिलेण्डर बरामद


 गिरफ्तार आरोपीगण-


(1) संजय पिता शिवप्रसाद टण्डन उम्र 37 साल


(2) कृष्णा पटेल पिता कर्वल पटेल उम्र 32 साल


(3) कामता दास पिता श्यामदास टण्डन उम्र 37 साल सभी साकिनान ग्राम छिरहा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम


विवरण :-

          प्रार्थीया डाडेश्वरी पति नरेश श्रीवास उम्र 20 साल साकिन छिरा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13.08.2024 के रात्रि 20.00 बजे दिनांक 14.08.2024 के सुबह 07.00 बजे मध्य अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के अंदर घुसकर घर में रखें  सोने-चांदी के जेवरात व गैस सिलेण्डर की चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध कांक 528/2024 धारा 331 (4), 305, 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की जांच पतासाजी की जा रही थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा आरोपी पतासाजी एवं चोरी की वारदात रोकने हेतु पूर्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। निर्देशों का पालन करते हुए थाना की विशेष टीम गठित किया गया, टीम द्वारा आस-पास पतासाजी किया गया, पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपीगण (1) संजय पिता शिवप्रसाद टण्डन उम्र 37 साल (2) कृष्णा पटेल पिता कवंल पटेल उम्र 32 साल (3) कामता दास पिता श्यामदास टण्डन उम्र 37 साल सभी साकिनान ग्राम छिरहा थाना कवर्धा जिला कबीरथाम (छ०ग०) से  सोने-चांदी के जेवरात व गैस सिलेण्डर चोरी करना पाया गया, जिन्हे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गये  सोने-चांदी के जेवरात व गैस सिलेण्डर बरामद किया गया है।


प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


> महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-


सउनि उमा उपाध्याय


प्र०आर० खुबीराम साहू


आर०- लक्ष्मण सिंह, हिरेन्द्र साहू, अजय वैष्णव,पवन राजपूत, हेमन्त ठाकुर

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad