Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 26, 2024

क्या आदिवासी होने की आरक्षक को मिली सजा, भाजपा युवा नेता के दबाव में हुये लाईन अटैच ? कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ का आरोप बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदार भाजपा है सामाजिक जनप्रतिनिधियों व संगठनों की खामोशी से बढ़ रहे अत्याचार

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

 क्या आदिवासी होने की आरक्षक को मिली सजा, भाजपा युवा नेता के दबाव में हुये लाईन अटैच ?




कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ का आरोप बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदार भाजपा है

सामाजिक जनप्रतिनिधियों व संगठनों की खामोशी से बढ़ रहे अत्याचार

सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 25/08/2024

सिवनी में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदार भाजपा है जो कि अपराधियों को खुला संरक्षण प्रदान कर रही है।

भाजपा नेताओ के दबाव में सिवनी पुलिस काम कर रही है। जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विजय उइके ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश में किस तरह भाजपा नेताओं के इशारो पर किया जा रहा है। 

धमकी भरे विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहें है 

इसका ताजा उदाहरण सिवनी का ही है। एक आदतन अपराधी जिस पर जिला बदर की कार्यवाही लंबित है। जिसके कारण सिवनी नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा गया है, उसके द्वारा थाने में आकर थाना प्रभारी, सबइंस्पेक्टर और आरक्षक को खुलेआम जाति सूचक शब्द, गाली गलौच और अभद्रता यह कह कर की जाती है कि मैं युवा मोर्चे का प्रदेशिक पदाधिकारी हॅू। इस अपराधी के धमकी भरे विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहें है। 

कानून व्यवस्था के रखवाले आदिवासी है तो उनकी भी दुर्गती हो रही

सिवनी पुलिस द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति समाज द्वारा अपराधी के खिलाफ शिकायत करने पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उल्टा पुलिस आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया जाता है। अब ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मी भी कैसे कानून व्यवस्था को सम्हाल पायेंगे, जब उनके बड़े अधिकारी ही अपराधियों का साथ देने लग जायेंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा के राज में आदिवासी व्यक्ति की स्थिति तो दयनीय है ही, यदि कानून व्यवस्था के रखवाले आदिवासी है तो उनकी भी दुर्गती इन भाजपा राज में हो रही है। 

वायरल विडियो की निष्पक्ष जांच की जावे

इसका ताजा उदाहरण सिवनी थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक धनराज वरकडेÞ को लाईन अटैच किया जाना है, जबकि वह अपने कर्तव्यो का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक कर रहें थे। यदि पुलिस के आला अफसरो का इसी तरह भाजपा नेताओं के इशारो पर कार्य किया जाता रहेंगा तो कानून व्यवस्था और संविधान का भगवान ही मालिक है।जिला आदिवासी कांग्रेस जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि वायरल विडियो की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर आरक्षक धनराज वरकडे की पुन: बहाली सिवनी थाने में करने का कष्ट करें।

भीम आर्मी ने कोतवाली थाना प्रभारी को दिया आवेदन 

वहीं 21 अगस्त 2024 को ही आदिवासी आरक्षक के साथ भाजपा युवा नेता द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने और इस मामले में भीम आर्मी के पदाधिकारी वीरेन्द्र शेंडे, सहित अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवाओं में अंशुल शाह मरकाम सहित अन्य युवाओं के द्वारा कोतवाली पुलिस थाना में थाना प्रभारी सतीश तिवारी से भेंट करते हुये आवेदन देकर घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग किया गया। 

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad