जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मनोहर डहेरिया बनें अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष
सी एन आई न्यूज
सिवनी-मध्यप्रदेश:-दिनाक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को अम्बेडकर चौक सिवनी मे अखिल भारत अनुसुचित जाति परिषद कि आमसभा का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से श्री बालकराम ब्रम्हने ,(संरक्षक), श्री संतकुमार डहेरिया,(संरक्षक), श्री डी.डी. वासनिक(संरक्षक ), श्री जे. डी.बोद्ध (संरक्षक) ओर अन्य सामाजिक सदस्यों की उपस्थिती मे सर्वसहमति से मनोहर डेहरिया को अखिल भारत अनूसूचित जाति परिषद का जिला अध्यक्ष बनाया गया।
हम आपको बता दें कि अखिल भारतीय अनूसूचित जाति परिषद SC वर्ग का राष्ट्रीय स्तर का विशाल संगठन है, जिसमे जिला सिवनी मे एस सी समाज की ,13 जातियां निवाश करती हैं जिसमे :-महरा, चमार, भंगी, बसोड, मैहतर, मेहरा (डहेरिया-झारिया) कतिया, बुनकर, नुनहारिया, पासी, मांग एवं अन्य जातियां सम्मलित हैं एवं समस्त सिवनी जिले के प्रत्येक ब्लाकों मे अखिल भारतीय अनूसूचित जाति परिषद सक्रिय होकर कार्य करती हैं।
मनोहर डेहरिया, के बारे मै कुछ छोटी छोटी जानकारियां: - वैसे तो मनोहर डेहरिया, का नाम समस्त सिवनी जिला का एक जाना पहचाना नाम है जो की बहुत ही सरल स्वभाव एवं अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहता है,मनोहर डेहरिया, डा.भीमराव अंबेडकर जी एवं महापुरुषों की विचारधारा उनके अंदर कूट कूट कर भरी हुई है एवं सामाजिक गतिविधियों मे हमेशा अग्रसर रहते हैं। वर्तमान मे डेहरिया,मेहरा समाज महासंघ, नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति जिला सिवनी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भी है एवं राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी पे बी भी एफ जिला संयोजक जैसे उच्च पदो की जिम्मेदारी सरल स्वभाव के साथ निभा रहै हैं।
अखिल भारतीय अनूसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष बनने पर सभी समाजों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाये देकर उनके उज्ज भविष्य की कामना की है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.