जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन विद्युतविभाग आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत, विभागीय लापरवाही का आरोप
सी एन आई न्यूज सिवनी/ लखनादौन
लखनादौन के कुर्सीपर में बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी भुवन भलावी की 11 KV लाइन के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना के समय भुवन घंटों तक बिजली के खंभे पर लटके रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली विभाग के कर्मचारी भुवन को खंभे पर काम करने के लिए ले गए थे। हादसे के बाद घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई और न ही समय पर एंबुलेंस पहुंची।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत
घटना स्थल पर घंटों तक फंसा रहना
बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप
समय पर एंबुलेंस न पहुंचना
आउट सोर्स कर्मचारी भुवन भलावी की बिजली के करेंट लगने से एक हाथ जगह स्थल पर ही कट कर खम्मे के नीचे गिरा पड़ा लखनादौन के समीप कुर्सीपर में बिजली विभाग में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी भुवन उम्र लगभग 28 वर्ष जो की ग्राम निवासी जोगीवाड़ा के द्वारा बिजली के कार्य करते समय 11 के वी लाईन से मृत्यु हो गई जिस में आप को बता दे की भुवन भलावी जीवित इस स्थिति में घंटो तक खाम्मे के ऊपर चीपका रहा जब तत्काल पत्रकारों के द्वारा नगर पंचायत सी एम ओ को फोन द्वारा स्काई लिफ्ट और नगर पार्षद के कर्मचारी के द्वारा उतर गया कीआउट सोर्स कर्मचारी भुवन भलावी की बिजली के करेंट लगने से एक हाथ जगह स्थल पर ही कट कर खम्मे के नीचे गिरा पड़ा इस दुखद घटना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की मायूसी देखी जान बचाना ना समझ के अपने अधिकारियों से बात करते रहे उक्त घटना को देखने वाला की टीम वहां पहुंचकर जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन और एसडीम रवि सिहाग लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे से संपर्क किया नगर परिषद लखनादौन की सीएमओ सुश्री गीता वाल्मीकि से वहां स्काई लिफ्ट बुलाकर और नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा उक्त व्यक्ति की जान बचाने की भरकस प्रयास किया गया
आज दिन मंगलवार लगभग 4:20n को स्टॉप लखनादौन पावर हाउस में हनमता जो की एक बिजली विभाग में किलिनर की पोस्ट में हनुमत के द्वारा भुवन भलावी को लेकर घटना स्थल पर भुवन भलावी को कुर्सीपार जाकर लोहे के खम्मे पर लगे बिजली के तार में कार्य करने को ले जाया गया जिस में हनमत किलीनर के सामने भुवन भलावी करेंट की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही एक हाथ कट गया जिस से घंटो तक भुवन भलावी घायल स्थिति में खम्मे पर लटका रहा जब जाकर किलीनर हनुमत और राकेश के द्वारा लखनादौन पावर हाउस के आपरेटर को तत्काल फोन लगाकर विद्युत बंद करने को कहा गया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति लाइनमैन को लखनादौन सिविल अस्पताल पर ले जाया गया जिसकी कुछ मिनट बाद मृत्यु की सूचना मिली उक्त घटना पर मध्य प्रदेश के एम्बुलेंस सर्विस के द्वारा लापरवाही बरती गई और समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचाया गया उक्त लाइनमैन को बिजली विभाग की पिकअप गाड़ी पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आउटसोर्स कर्मचारी भुवन भलावी की मौत हो गई। घटना के बाद बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई और न ही समय पर एंबुलेंस पहुंची। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.