मुंगेली, लोरमी
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय लोरमी कॉलेज में बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती पर्व धूम धाम से हुवा समपन्न ...
मुंगेली, लोरमी। लोरमी कॉलेज में स्थित बाबा गुरुघासीदास जी के जोड़ा जैत स्तम्भ में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पालो चघाया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एन के धुर्वे एवं स्टॉप के द्वारा बाबा जी के फ़ोटो पर दीपप्रज्वलन माल्याण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य सर अपने उद्बोधन करते हुए कहा बाबा जी के विचार हमेशा याद किया जाता हैं । बाबा जी के एक समाज का उत्थान नही किया बल्कि समस्त मानव समाज उत्थान किया है । उनके विचारों और सत्य के रास्ते मे चलना है । एस, के जांगड़े सर अपने उद्बोधन में कहा बाबा जी के बताए मार्ग में हमे चलना चाहिए ,उनके बताए मार्ग मानव मानव एक समान संदेशो को अमल करना चाहिए ,डी, एल,भास्कर जी ने अपने उत्तबोधन में अपने कविता के माध्यम से समाज माता पिता भाई चारा का नमोल विचार बताये ,ये जीवन किशी काम के नही है ,सुनील लहरे जी अपने उत्तबोधन मे शिक्षा पर प्रकाश डाला जीवन मे कुछ करना है तो पढ़ाई बहुत जरूरी है तभी समाज माता पिता का नाम रोशन होता है ।
इस कड़ी पर मंच संचालन बजरंग बंजारा,छत्रपति बघेल ने किया, जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ,रामेश्वर बंजारे जी ,सालिक बंजारे जी ,शेर सिंह, श्यामलाल खांडेकर ,जागेश्वर प्रसाद खण्डेय ,देवा कुर्रे, रवि भास्कर टोनी सोनकर ,किशन भास्कर,जया बंजारे,पामुल, भूपेंद्र ,गोपी,इंद्रजीत, राज,प्रवीण रजत, महाविद्यालय के समस्त स्टॉप छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.