भूपेन्द्र सिन्हा
सरपंच चुनाव के लिए पुनीत राम ठाकुर को मिल रहा जनसमर्थन
गरियाबंद:- जिला के छुरा ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरझिटी के लिया सरपंच पद हेतु 05 नंबर ताला चाबी चुनाव चिन्ह के बाद पुनितराम ठाकुर के प्रचार में भारी जोर शोर से ओनवा, खैरझिटी,गिधनी में चुनावी माहौल शुरु हो गया है।ऐसे में शुरू से ही अपने स्वच्छ छवि पढ़ी लिखी युवा शिक्षित मिलनसार जनता के बीच आशीर्वाद लगातार मिल रहा है।जिस वजह से ठाकुर सुबह से रात तक मतदाताओं के बीच जाकर समर्थन हासिल कर रहा है।ऐसे में मतदाता जुड़ रहे हैं जिसको देखकर गांव में उत्साह का माहौल बन गया है।वर्तमान में पुनितराम ठाकुर छ.ग.सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला मीडिया प्रभारी के पद को सुशोभित कर रहे हैं।जिससे उनका खैरझिटी पंचायत में निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है।ठाकुर ने बताया कि सरपंच बनने के बाद गांव में यह विकास की गति रहेगा और और मूलभूत सुविधाओं की ओर हमेशा की तरह मेरा फोकस रहेगा तीनों गांव में मतदाताओं के बीच जिस तरह मुझे मतदाताओं का प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है उससे मैं काफी उत्साहित हूं और एक बार फिर मुझे आम जनता द्वारा सेवा का मौका मिलता दिख रहा है मेरे साथ लोग ऐसे ही जुड़ रहे हैं।जैसे मेरे घर के सदस्य हो और लोग अपने समस्याएं बता रहे हैं। जिस पर मैं जीत कर आऊंगा तो उनका समस्या का निदान करने के लिए वचन लिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.