श्री कृष्ण गौशाला कमेटी डोंगरगढ़ में नई कार्यकारणी का गठन श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी अध्यक्ष,आनंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष
डोंगरगढ़ . श्री कृष्ण गौशाला कमेटी डोंगरगढ़ में आज दिनांक 16/06/2025 अध्यक्ष,एवं कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन एवं चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमंत साहू जी एवं सह निर्वाचन अधिकारी कुलदीप साहू जी के द्वारा संपन्न किया गया जिसमे निर्विरोध श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी अध्यक्ष,आनंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष डोंगरगढ़ गोशाला न्यास प्रांगण में सत्र 2025 -28 के लिए निर्वाचित हुए है अध्यक्ष श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी , द्वारा कार्यकारणी का गठनकिया गया
उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं गौतम चोपड़ा कोषाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ,मंत्री प्रणय अग्रवाल, सह मंत्री गोवर्धन अग्रवाल ( संजय सायकल).
कार्यकारणी सदस्य राजेश अग्रवाल (बबलू ),विशाल अग्रवाल ,अंकुर अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल नवदीप अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल गणेश नरेड़ी ,मनमोहन अग्रवाल है.
विशेष आमत्रित सदस्य- संदीप पचेरीवाल ,केशव नरेड़ी, गोपाल दम्माणी ,सावन अग्रवाल ,पवन भुत ,विवेक अग्रवाल विष्णु मामराज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, है
श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी अध्यक्ष, ने आनेवाले तीन वर्षों में किये जानेवाले कार्यों की रूपरेखा सभा के समक्ष रखी. तीन साल सबके साथ मिलकर कार्य करते हुए गोशाला को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाये. धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव गोवर्धन अग्रवाल ने किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.