मामूली से विवाद ने एक युवक की ली जान।अमित चौधरी की लाश मिली नाले मे।
महासमुंद जिले के पिथौरा शहर के पास लगे ग्राम लखागढ़ का एक युवक अमित चौधरी की जान एक मामूली से विवाद में ले ली है एक महा पूर्व अमित चौधरी और राजा सेवईया कला का निवासी राज तिवारी के बीच विवाद हुआ था और यह विवाद इतना बढ़ गया
कि एक महा बाद राज तिवारी ने मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर अमित चौधरी की जान ले ली इस पूरे वारदात में पांच लोग शामिल हैं जिसमें एक लड़का फरार है और एक नाबालिक है चार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है 30 तारीख को क्राइम रिक्रिएशन हुआ
जिसमें सभी आरोपियों ने बताया कि किस प्रकार से अमित चौधरी की हत्या की गई थी वह क्रीम रिक्रिएशन हुआ है और एक-एक जानकारी आरोपियों से ली गई हर हर स्थान पर ले जाया गया जहां पर अमित चौधरी को साथ में रखे थे यह पिथौरा थाना के लिए बहुत बड़ी सफलता है
क्योंकि 5 दिन तक अमित चौधरी की कोई जानकारी पुलिस विभाग को नहीं थी और अचानक राज तिवारी की गिरफ्तारी होने के बाद उसी ने बताया कि उसकी मौत होने के बाद उसे कहां दफन किया गया है तो पिथौरा से 4 किलोमीटर दूरी पर एक नाला है पीलवा पाली का नाला वहां पर उसे दफन किया गया है यह आरोपीयों ने बताया है। इस पूरे हत्याकांड को सुलझाने में पिथौरा एसडीओपी अजीत ऑग्रे पिथौरा टी आई उमेश वर्मा साइबर के टीम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.