Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 7, 2025

हायर सेकंडरी भूथीया में पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न

 हायर सेकंडरी भूथीया  में पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न



कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 


सरायपाली। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025- 26 के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को राज्य के समस्त विद्यालयों में चल रहे पालक -शिक्षक मेगा बैठक  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छत्तीसगढ़  शासन,स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूथीया के प्रांगण में  सैकड़ों पालकों  शिक्षको,एसएमडीसी के सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि  की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

        कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत भूथीया के सरपंच गोकुल भोई, विशिष्ट अतिथि एस एम डी सी के अध्यक्ष तरुण भोई , विधायक प्रतिनिधि पंचानन भोई  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विक्रम कुमार यादव शिक्षाविद निर्मल प्रधान  उपसरपंच जोहन विभार  सुनील मेहेर पूर्व अध्यक्ष एस एम डी सी जनप्रतिनिधि  तथा गणमान्य नागरिक पालक गण विशेष रूप से  निर्मल प्रधान , नवीन भोई , डमरू मेहेर अक्षय भोई , ए के साहु आर नन्द            उपस्थित थे।

      कार्यक्रम की शुरुआत  अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजा एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता  डिग्री लाल प्रधान द्वारा  पालक शिक्षक बैठक की महत्ता पर एजेंडा वार विस्तार से बताया । तत्पश्चात वरिष्ठ व्याख्याता मधु मंगल प्रधान द्वारा   विद्यालयों के लिए विभिन्न योजनाओं तथा  शालेय गतिविधियों सहित विद्यालयों के उत्कृष्ट परिणाम व शाला की गौरवशाली इतिहास पर अपना विचार पालकों को साझा किया गया ,  विद्यालय के संस्था प्रमुख विक्रम यादव द्वारा - पालकों को घर के वातावरण,छात्र दिनचर्या, छात्र अनुशासन ,नियमित  अध्ययन- अध्यापन ,गृह कार्य तथा छात्रों  के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए पालकों के साथ विचार विमर्श किया गया। तथा ,बच्चों के अकादमिक प्रगति एवं मासिक परीक्षा ,विद्यार्थियों के जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र, ,  बस्ता रहित शनिवार, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट2012 पर पालकों को विस्तार से बताया। 

       पालकों की तरफ से निर्मल प्रधान द्वारा अपने संबोधन  सुझाव में विद्यार्थियों की नियमित गृह कार्य और सतत मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा करते रहने की बात कही गई और विद्यालय की अध्यापन एवं परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर किया गया।एसएमडीसी के अध्यक्ष तरुण भाई द्वारा छात्र अनुशासन पर पालको और शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की बात कही गई । मुख्य अतिथि गोकुल भोई सरपंच ग्राम पंचायत भूथीया द्वारा अपने संबोधन में  विद्यालय के सुंदरता और हरियाली को ध्यान में रखकर एक पेड़ मां के नाम लगाने सभी से आवाहन किया गया जिस पर पंच गण  पंचायत प्रतिनिधि , एसएमडीसी के  सदस्यों एवं सभी शिक्षकों के द्वारा एक-एक पेड़ पाम का मां के नाम लगाने के लिए सरपंच एवं प्राचार्य महोदय को आश्वस्त  किया गया l जिस पर सभी पालकों एव प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया सरपंच गोकुल भोई द्वारा विद्यालय के हर गतिविधियों में भाग लेकर हर संभव विद्यालय हित में,छात्रों के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने आश्वस्त किया।अंत में प्राचार्य विक्रम यादव द्वारा पालकों से विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए उपस्थित पालको ,जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता डिग्री लाल प्रधान द्वारा किया गया जिसमे   पालकों में दयानिधि दास,के के साहु, प्रहलाद सिदार, कमल प्रधान, नेपाल देहरी, टीकरू,नवीन भोई, डी प्रधान,a के साहु, आदि बड़ी संख्या में पालक गण एवं वरिष्ठ व्याख्याता सत्यनारायण पटेल, पुष्पा चौधरी, सीमा सेठ, अंजली नायक, शिव कुमार पटेल, बनिता आचार्य, सुमित्रा भोई, सस्मिता, सुधीर मांझी, आकाश बघेल  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad