राजनांदगांव
जगजीत सिंह भाटिया बने खाद्य विक्रेता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष
डोंगरगढ़: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के वर्चुवली बैठक में शासकीय राशन दुकानदार विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सपरिया ने प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों के सहमति से डोंगरगढ़ निवासी जगजीत सिंह भाटिया को शासकीय राशन दुकानदार विक्रेता कल्याण संघ के राजनादगांव जिला अध्यक्ष पद पर नियुकी की गई है इनके नियुक्ति पर बधाई देते हुए स्थानीय खाद्य विक्रेता कल्याण संघ के डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति टम्मी नामदेव ने कह की डोंगरगढ़ निवासी जगजीत सिंह भाटिया को अध्यक्ष बनने से जिले भर के खाद्य विक्रेतायो में हर्ष का माहौल है निश्चित रूप से श्री भाटिया के मांगर्दशन में बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगी ।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को अभिषेक ओरारे कमलेश सहारे
अमित कनौजिय बबली कश्यप
सिराज खान.रवि यादव. शिवकुमार सेन परसरामजिले भर के खाद्य विक्रेतायो ने बधाई प्रेषित कीl
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.