देश प्रदेश की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- 2 शातिर अभियुक्तों को STF ने किया अरेस्ट, कूटरचित दस्तावेजों के साथ करते थे फर्जीवाड़ा, रजत केशरी और किशन केशरी गिरफ्तार, कई अहम दस्तावेज एसटीएफ ने बरामद किए, किदवई नगर कानपुर नगर से किया गिरफ्तार
➡लखनऊ- फार्मा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स पर कड़ी निगरानी, दवा-सिरप में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की जांच, मिलावटी नकली दवा पर तत्काल FIR कराने के आदेश, एमपी-राजस्थान में कफ सिरप से मौत के बाद अलर्ट, आयुक्त रोशन जैकब ने औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए, निरीक्षक प्रदेशभर में निरंतर जांच अभियान चलाएंगे-रोशन, बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप बेचने पर कार्रवाई होगी
➡लखनऊ- KGMU में MBBS नए बैच की शुरुआत 13 अक्तूबर से होगी, कुलपति सोनिया नित्यानंद दोपहर 12 बजे करेंगी संबोधन, छात्रावास आवंटन के लिए 12 अक्तूबर को रिपोर्ट अनिवार्य, छात्र सीवी हॉस्टल एनॉटमी विभाग के पास में करेंगे रिपोर्ट, छात्राएं यूपी हॉस्टल कलाम सेंटर में करेंगी रिपोर्ट, हॉस्टल खाली होने पर 13 अक्तूबर सुबह 9 बजे आवंटन
➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का कल अयोध्या दौरा, मुख्यमंत्री योगी भी कल अयोध्या में रहेंगे मौजूद, PFC लॉन, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में कार्यक्रम
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 3 बदमाश गोली मारकर फरार, मसूरी थाने की रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना, डासना का रहने वाला था मृतक आसिफ
➡गोरखपुर- मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत गश्त, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सड़क पर उतरे DIG, आमजन से संवाद कर किया जागरूक, व्यापारियों को सुरक्षा का अहसास कराया
➡बहराइच- संदिग्ध परिस्थितियों में डिप्टी CMO का शव मिला, किराए के मकान में बेड के नीचे मिला शव, गोरखपुर निवासी थे DY CMO राकेश प्रसाद, बहराइच के CMO कार्यालय में थी तैनाती, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात की नजीरपुरा नई बस्ती का मामला
➡सीतापुर- अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, बेटी के घर करवा देने जा रहा था बुजुर्ग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अटरिया थाने में NH 30 पर हुआ हादसा
➡बुलंदशहर- बाजार में आपस में भिड़े आवारा सांड, एक होमगार्ड समेत कई लोग जख्मी, सांडों की लड़ाई का वीडियो वायरल, सांडों की लड़ाई से बाजार में भगदड़, दुकानदारों में भी दहशत का माहौल, पहासू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡आगरा- आगरा में मूर्ति विसर्जन हादसे का मामला, दर्दनाक हादसे में 12 लोगों ने जान गंवाई, सेना, NDRF ने नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया, नदी में लापता 12 लोगों के शव निकाले गए, गांव में 12 मौतों के बाद पसरा मातम, कोहराम, हादसे के बाद नदी से 1 युवक जिंदा निकाला गया, नदी में 30 फीट गहरे गड्ढे में डूबे थे सभी लोग, आगरा के थाना खैरागढ़ क्षेत्र का मामला
➡औरैया- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवती घायल, RPF ने घायल युवती को इलाज के CHC पहुंचाया, दिबियापुर के लिए गलत ट्रेन में चढ़ी थी युवती, गंभीर चोट न होने पर RPF ने परिजनों को सौंपा, औरैया के पाता रेलवे स्टेशन का है मामला
➡झांसी- भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का बयान, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत-प्रकाश, विदेशी नहीं, स्वदेशी अपनाएं- प्रकाश पाल, पहले की सरकारें इम्पोर्ट पर निर्भर रहीं-प्रकाश, ‘मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी’
➡उन्नाव- फरार आरोपी घर पहुंची पुलिस, बैंड-बाजा लेकर पहुंची अचलगंज पुलिस, हत्या की घटना में फरार है आरोपी रफीक कुरैशी, पुलिस ने मुनादी और चस्पा की कुर्की की नोटिस, अचलगंज थाना पुलिस ने कुर्की प्रक्रिया पूरी की
➡एटा- सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव का वीडियो वायरल, रामेश्वर सिंह यादव का सभा में रोते वीडियो वायरल, जेल में 39 माह 14 दिन रह चुके है रामेश्वर सिंह यादव, जमानत पर छूट कर आने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच रोये, मेरे सारे शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं- रामेश्वर सिंह, जैथरा थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- गोली लगने से घायल हुए किसान की मौत, गर्दन में होती हुई सिर में लगी थी बुलेट, बदमाशों ने 18 दिन पहले मारी थी गोली, मेरठ के अस्पताल में किसान की हुई मौत, गढ़ क्षेत्र के मानकचौक में हुई थी वारदात
➡इटावा- बारिश के चलते गरीब का गिरा मकान, मकान ढहने से गृहस्थी का सामना बर्बाद, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, ताखा तहसील क्षेत्र के खिलचिपुर का मामला
----------------------------------
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.