्
लोकेशन - तिल्दा -नेवरा, छत्तीसगढ़,
रिपोर्टर - अजय नेताम
संभव स्टील पाइप एंड ट्यूब्स उद्योग के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित।
रायपुर जिला , तिल्दा ब्लांक के ग्राम सरोरा में संभव स्टील पाइप एंड ट्यूब्स उद्योग के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
लगातार तीन वर्षों से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 12 गांव में से 31 स्कूलो के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया है , ,जिन्हें कंपनी मेनेजमेंट के द्वारा पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया ।
खेलकुद प्रतियोगिता में प्रायमरी व मिडिल स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया
,जहां पर कबड्डी ,खो खो सहित अन्य खेलों पर प्रतिभागी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने काबिलियत का परिचय दिया है ।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.