Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 25, 2025

हथबंद–सिमगा मार्ग बदहाल, ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर; हर दिन बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा

 हथबंद–सिमगा मार्ग बदहाल, ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर; हर दिन बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा



बलौदाबाजार:- रिंगनी (ग्राम पंचायत) हथबंद से सिमगा जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ा है। सड़क पर गहरे गड्ढे, उखड़ा हुआ डामर और जगह-जगह टूटी पट्टियाँ लोगों के लिए खतरा बन गई हैं। 




रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, मरीजों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि कई बार लोग अपने वाहन लेकर निकलने से पहले हादसे की आशंका को लेकर डरते हैं। दोपहिया वाहन चालक विशेष रूप से हर समय दुर्घटनाओं के भय से गुजरते हैं। कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है।



ग्राम पंचायत रिंगनी की सरपंच ने भी सड़क की बदहाली पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि “हथबंद से सिमगा जाने वाले इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। सड़क पिछले कई महीनों से खराब है, जिससे ग्रामीणों को बहुत तकलीफ हो रही है। शिकायतें देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।”


उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही, खासकर अपोलो कंपनी ,Sky pvt ltd, लाला पाइप, स्वदेश मेटैलिक, श्री सीमेंट (का रायपुर हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड),के बड़े-बड़े ट्रक और गाड़ियाँ, सड़क को तेजी से खराब कर देती हैं।




 कई बार मरम्मत कार्य कराया गया, लेकिन थोड़े समय बाद सड़क फिर उसी स्थिति में लौट आती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठते हैं, क्योंकि बार-बार रिपेयर होने के बावजूद हालात में स्थायी सुधार नहीं हो रहा।


स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बारिश के दिनों में सड़क में भरे पानी के कारण गड्ढों का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मरीजों को अस्पताल ले जाने या स्कूली बच्चों के आने-जाने के समय भी काफी दिक्कतें होती हैं।


ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad